उत्तराखंड के टिहरी जिले में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और करीब 18 लोग घायल बताए जा रहे है. जानकारी के मुताबिक यूपी सिकंदराबाद से एक ट्रक गंगोत्री भंडारे का सामान ले जा रहा था. इस ट्रक में कांवड़ यात्रा भी सवार बताए जा रहे हैं. यह ट्रक ऋषिकेश- चंबा हाइवे पर बेमुंडा के पास ओवर स्पीड के चलते पलट गया. पलटने के बाद ट्रक क्रैश बैरियर के पास लटक गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और sdrf की टीम ने घायलों का रेस्क्यू किया और अस्पताल पहुंचाया.
मौके पर डीएम, एस एस पी भी पहुंचे और घटना स्थल और अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल पूछा. वही गंभीर घायलों को नरेंद्र नगर अस्पताल पहुंचाया गया.
दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है और घायलों का नरेंद्र नगर अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. डीएम का कहना है कि कुल 21 लोग ट्रक में सवार थे जिसमें 3 की डेथ हो चुकी है और अन्य घायलों की स्थिति अभी ठीक है उपचार किया जा रहा है.
हादसे की जानकारी मिलने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत दुख जताया है. साथ ही हादसे में हताहत हुए लोगों और उनके परिवार को हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया है.
















Leave a Reply