महोबा में छात्राओं से भरे ई-रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर, छह घायल, एक की हालत गंभीर

Spread the love

मोहम्मद आसिफ, महोबा।
महोबा में गुरुवार सुबह एक सड़क हादसा उस समय हो गया जब मकरबई गांव से छात्राओं को लेकर कबरई जा रहा एक ई-रिक्शा डहर्रा गांव के पास सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. हादसा तब हुआ जब एक ट्रक ने ई-रिक्शा को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में ई-रिक्शा में सवार आठ छात्राओं में से छह घायल हो गईं, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

बताया जाता है कि सभी छात्राएं मकरबई गांव की रहने वाली हैं और प्रतिदिन की तरह कबरई में संचालित बद्री सिंह बालिका इंटर कॉलेज पढ़ने के लिए ई-रिक्शा से जा रही थीं. डहर्रा गांव के पास ट्रक की टक्कर के बाद ई-रिक्शा सड़क किनारे पलट गया. हादसे के तुरंत बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां उनका इलाज इमरजेंसी वार्ड में किया गया. गांव के निवासी सोहन पाल ने बताया कि छात्राएं रोजाना की तरह ई-रिक्शा में बैठकर स्कूल जा रही थीं, तभी यह हादसा हो गया. वहीं घायल छात्रा देवकी ने बताया कि उसे मामूली चोटें आई हैं. सभी घायल छात्राओं का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल छात्रा को भर्ती कर लिया गया है.

हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर शिवध्यान पांडे और सीओ दीपक दुबे मौके पर पहुंचे और घायल छात्राओं का हालचाल लिया. एसडीएम ने बताया कि मामूली घायल छात्राओं को इलाज के बाद परिजनों के साथ घर भेज दिया गया है जबकि गंभीर घायल छात्रा मुस्कान की वार्ड में भर्ती कराया गया है.

एसडीएम ने ई-रिक्शा में क्षमता से अधिक सवारी बैठाए जाने को गंभीरता से लेते हुए पुलिस और परिवहन विभाग को चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने ई-रिक्शा चालकों को जागरूक करने की बात भी कही और चेतावनी दी कि नियमों का पालन न करने पर आगे कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *