रिजवान उददीन, फ़तेहपुर।
फ़तेहपुर में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से लगभग दो मीटर ऊपर बह रहा है। जिससे तटवर्ती क्षेत्रों में दहशत और संकट का माहौल बन गया है. बाढ़ का पानी कई गांवों के किनारे व कुछ घरों तक पहुंच चुका है. कई गांवो का आवागमन पूरी तरह से प्रभावित है. प्रशासन ने बाढ़ चौकियां बना ली है और जलस्तर पर निगरानी बनाये हुए है. स्वास्थ्य विभाग को भी बाढ़ चौकियों में स्वास्थ्य कैम्प लगाने के लिए निर्देशित कर दिया गया है. ललौली इंटर कॉलेज व कंपोजिट विद्यालय अढावाल में
उपजिलाधिकारी अनामिका श्रीवास्तव की अगुवायी में अफसरों ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया. बाढ़ राहत चौकी की अगुवाई में बनायी गयी है जहाँ विस्थापित परिवारों को दोनो समय भोजन व अन्य आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था की गई है. बाढ़ के कारण ललौली से मुत्तौर को जोड़ने वाला मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय ललौली में बाढ़ का पानी आ जाने के कारण बन्द कर दिया गया और बच्चों को दूसरे विद्यालय में शिफ्ट करने को निर्देशित किया गया है. साथ ही हजारों बीघा फसल जलमग्न हो गई है जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है.
















Leave a Reply