आपदाएं हैं कि उत्तराखंड में पीछा नहीं छोड़ने का नाम ही नहीं ले रही हैं. बादलफाड़ तबाही ने दहशत मचाकर रखी है. देवभूमि में उत्तरकाशी के धराली, हर्षिल, सुक्खी टॉप और स्यानचट्टी के बाद अब चमोली के थराली में प्राकृतिक आपदा ने लोगों को दहशत में डाल दिया है. थराली तहसील अन्तर्गत टूनरी गदेरा में बादल फटने की सूचना है. बादल फटने से थराली बाजार में तबाही का मंजर दिख रहा है. धराली के बाद अब चमोली के थराली में बादल फटने से लोग दहशत में आ गए हैं. घटना में एक व्यक्ति के मलबे में दबने की भी जानकारी मिली है. पुलिस और प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई है.
CM धामी ने किया ट्वीट इस सम्बन्ध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूँ और स्वयं स्थिति की गहन निगरानी कर रहा हूं। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ। जनपद चमोली के थराली क्षेत्र में देर रात बादल फटने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। इस सम्बन्ध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूँ और स्वयं स्थिति की गहन निगरानी कर रहा हूं। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ।

चेपडो में बादल फटने से भारी तबाही हुई और एक बुजुर्ग व्यक्ति लापता हो गया. सगवाड़ा गांव में एक 20 वर्षीय युवती मलबे में दब गई. कोटड़ीप में दुकानों और मकानों को नुकसान पहुंचा और कई गाड़ियां मलबे में दब गईं. राड़ीबगड़ में उपजिलाधिकारी आवास और नगर पंचायत अध्यक्ष के आवास में मलबा घुस गया. कई बाइक और अन्य वाहन मलबे की चपेट में आ गए. स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है और प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. भारी बारिश के कारण कई सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं और यातायात बाधित हुआ है.
अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश द्वारा बताया गया थराली में अतिवृष्टि से आयी आपदा का राहत बचाव कार्य जारी है, प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर ठहराने की व्यवस्था की जा रही है, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम तैनात है, राहत बचाव कार्य किया जा रहा है.
Leave a Reply