भाद्रपद शुक्ल अष्टमी के दिन राधा अष्टमी मनाई जाती है. इस साल राधा अष्टमी आज 31 अगस्त को है. इस मौके पर बरसाने में तो मानो स्वर्ग उतर आया हो, ऐसी छटा देखने को मिल रही है. राधा रानी के भक्त उनके दर्शन के लिए उमड़ पड़े हैं. साथ ही ज्योतिष के अनुसार भी आज का दिन 5 राशियों के लिए बेहद शुभ है. इन जातकों को राधारानी और भगवान कृष्ण की कृपा से विशेष लाभ हो सकता है.
वृषभ: राधा अष्टमी का दिन वृषभ राशि के लोगों को अपार यश-कीर्ति दिलाने वाला है. आपको प्रसिद्धि मिलेगी. लोग आपका सम्मान करेंगे. आपने तरक्की के लिए जो मेहनत की है उसका फल मिलेगा. प्रॉपर्टी में निवेश के लिए समय शुभ है. धन लाभ होगा.
सिंह: राधा अष्टमी पर सिंह राशि के जातकों का बढ़ा हुआ आत्मविश्वास खूब लाभ कराएगा. आप रचनात्मक काम करेंगे और सफलता पाएंगे. कहीं से अप्रत्याशित धन मिलेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
तुला: राधा अष्टमी तुला राशि वालों को भी शुभ फल देगी. आपको सुनहरा मौका मिल सकता है. किसी बड़ी कंपनी से नौकरी का ऑफर मिलने के योग बन रहे हैं. कुल मिलाकर यह समय तरक्की और धन दोनों देगा. लव लाइफ बेहतर होगी.
वृश्चिक: वृश्चिक राशि वालों को राधा अष्टमी नए मौके भी देगी और आपको उनका पूरा लाभ भी मिलेगा. कारोबार अच्छा चलेगा. नई नौकरी मिल सकती है. बेरोजगारों को लाभ मिलेगा. संपर्क का दायरा बढ़ेगा. परिवार में खुशहाली आएगी.
मकर: मकर राशि के जातकों के जीवन में राधा अष्टमी से सकारात्मक समय की शुरुआत होगी. करियर से जुड़ी कोई अच्छी सूचना मिल सकती है. लोग आपसे प्रेम करेंगे और आपकी मदद करेंगे. धन मिलेगा.
सूर्य और चंद्रमा का समय
सूर्योदय- 05:59 AM
सूर्यास्त- 06:44 PM
चन्द्रोदय- 01:11 PM
चन्द्रास्त- 11:21 PM
शुभ काल
अभिजित मुहूर्त- 11:56 AM से 12:47 PM
ब्रह्म मुहूर्त- 04:29 AM से 05:14 AM
अशुभ काल
राहुकाल- 05:08 PM से 06:44 PM
यमगण्ड- 12:21 PM से 01:57 PM
गुलिक- 03:32 PM से 05:08 PM
















Leave a Reply