देखें Video: मुस्कुराकर शी जिनपिंग से PM मोदी ने मिलाया हाथ, रिश्तों में फंसे कंटीले तार निकलेंगे?

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के तियानजिन में SCO समिट 2025 में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुस्कुराते हुए मुलाकात की है. इसके पहले साल 2022 में इंडोनेशिया में आशियान समिट के दौरान पीएम मोदी ने शी जिनपिंग से औपचारिक तौर से मुलाकात की थी हालांकि गलवान घाटी में संघर्ष के चलते दोनों नेता एक दूसरे को इग्नोर करते हुए दिखाई दिए थे. इस मुलाकात में दोनों की गर्मजोशी साफ तौर पर दिखाई दी. इस मुलाकात ने अमेरिका और पाकिस्तान दोनों की नींदे उड़ा दी होगी. 

दो दिन चलने वाले इस शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दुनिया के कई अहम नेताओं का स्वागत करेंगे. एससीओ शिखर सम्मेलन से ही ट्रंप के टैरिफ के खिलाफ एशियाई देश लामबंद होकर अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे. पीएम मोदी साल 2018 के बाद पहली बार चीन की यात्रा पर पहुंचे हैं.

पीएम मोदी और जिनपिंग की बैठक खत्म, करीब 40 मिनट तक हुई बातचीत

प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग के बीच चल रही बैठक अब खत्म हो चुकी है. यह द्विपक्षीय वार्ता करीब 40 मिनट चली. मीटिंग में पीएम मोदी ने कहा कि ‘हम आपसी भरोसे और सम्मान के साथ रिश्तों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’

‘आपसी सम्मान और भरोसे से रिश्ते को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध’

SCO शिखर सम्मेलन के दौरान शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और चीन के बीच सीमा प्रबंधन पर सहमति बनी है, कैलाश मानसरोवर यात्रा और सीधी उड़ानों पर भी प्रगति हुई है. इससे 2.8 अरब लोग जुड़े हैं और इसका लाभ पूरी मानवता को मिलेगा. उन्होंने आपसी सम्मान और भरोसे को आगे बढ़ाने पर जोर दिया और चीन को SCO की सफल अध्यक्षता के लिए बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देश एक-दूसरे की संवेदनशीलताओं का सम्मान करते हैं और रिश्तों को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *