हाथ मिलाने को दौड़े पाक PM शहबाज शरीफ, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने देखा तक नहीं

Spread the love

एससीओ समिट में रविवार को सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों यानी वैश्विक राजनेताओं का फोटोशूट हुआ. इस दौरान पाकिस्तान के बड़बोले प्रधानमंत्री मियां शहबाज शरीफ की बेइज्जती हो गई. दरअसल हुआ ये कि मंच पर दुनियाभर के नेता मौजूद थे. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ बतियाते हुए मंच पर आगे बढ़ते हैं. अचानक उसी समय शहबाज शरीफ उनसे हाथ मिलाने के लिए पीछे दौड़ते हैं, लेकिन आगे बढ़ चुकी शी जिनपिंग उन्हें पलटकर देखते भी नहीं है. 

‘शहबाज शरीफ को इग्नोर किया गया’ 

इस घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है. आप भी देखिए कैसे शुरुआत में शहबाद शरीफ के चिहरे पर दिख रही मुस्कुराहट अचानक गायब हो जाती है. 

‘पुतिन ने भी भाव नहीं दिया’

पाकिस्तान, चीन को अपना भाई, हमसाया और पता नहीं क्या-क्या मानता है, उनकी तो छोड़िए रूसी राष्ट्रपति ने भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को भाव नहीं दिया. इस तरह दुनिया की दो बड़ी हस्तियों ने शहबाद शरीफ को अपने पास खड़े होना तो दूर पास में फटकने भी नहीं दिया. पाकिस्तान के हुक्मरानों की ऐसी बेइज्जती का पाकिस्तानी सोशल मीडिया और यूट्यूबर्स बड़ा गजब का पोस्टमार्टम करते हैं. ऐसे में जब शहबाज शरीफ एससीओ समिट खत्म होने के बाद इस्लामाबाद लौटेंगे तो पाकिस्तानी चैनलों और सोशल मीडिया पर इस बात के लिए उनकी जमकर छीछालेदर होनी तय मानी जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *