अनंत चतुर्दशी, पितृपक्ष, चंद्र ग्रहण, नवरात्र सितंबर माह में पड़ने वाले हैं ये बड़े त्योहार, देखें पूरी सूची

Spread the love

अंग्रेजी कैलेंडर का नया माह सितंबर आज 1 तारीख दिन सोमवार को भाद्रपद शुक्ल नवमी तिथि से प्रारंभ हो गया है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, सितंबर माह में भाद्रपद और आश्विन माह के व्रत और त्योहार आएंगे. सितंबर 2025 में अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन होगा, इसके साथ ही 11 दिनों का गणेशोत्सव का समापन होगा. सितंबर के पहले सप्ताह में साल का दूसरा चंद्र ग्रहण लगेगा, उस दिन भाद्रपद पूर्णिमा होगी. यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा. उसके अगले दिन से पितरों की पूजा और श्राद्ध का पर्व पितृ पक्ष शुरू होगा, जो 14 दिन तक चलेगा. अमावस्या को पितृ पक्ष के समापन के बाद शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ होगा. कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा के नवस्वरूपों की पूजा का उत्सव प्रारंभ हो जाएगा. ए​क तरह से देखा जाए तो इस बार सितंबर के महीने में व्रत और त्योहारों की भरमार है. आइए जानते हैं कि सितंबर में गणेश विसर्जन, चंद्र ग्रहण, पितृ पक्ष, विश्वकर्मा पूजा, शारदीय नवरात्रि कब हैं?

व्रत-त्योहार की लिस्ट

01 सितंबर 2025 – ज्येष्ठ गौरी पूजा
02 सितंबर 2025 – ज्येष्ठ गौरी विसर्जन
03 सितंबर 2025 – परिवर्तिनी एकादशी
04 सितंबर 2025- वामन जयंती, भुवनेश्वरी जयन्ती और कल्की द्वादशी
05 सितंबर 2025- ओणम, शिक्षक दिवस और शुक्र प्रदोष व्रत
06 सितंबर 2025- गणेश विसर्जन और अनंत चतुर्दशी
07 सितंबर 2025- भाद्रपद पूर्णिमा व्रत और पूर्णिमा श्राद्ध
07 सितंबर चन्द्र ग्रहण
08 सितंबर 2025- पितृ पक्ष की प्रतिपदा तिथि का श्राद्ध किया जाएगा
10 सितंबर 2025- विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी
11 सितंबर 2025 – महा भरणी और पंचमी तिथि का श्राद्ध और तर्पण किया जाएगा
12 सितंबर 2025- मासिक कार्तिगाई
14 सितंबर 2025 – जीवित्पुत्रिका व्रत, महालक्ष्मी व्रत पूर्ण, रोहिणी व्रत, हिंदी दिवस, कालाष्टमी और मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
17 सितंबर 2025 – एकादशी श्राद्ध, इंदिरा एकादशी, कन्या संक्रांति और विश्वकर्मा पूजा
19 सितंबर 2025- मासिक शिवरात्रि और शुक्र प्रदोष व्रत
21 सितंबर 2025 – सर्वपितृ अमावस्या, दर्श अमावस्या और आश्विन अमावस्या
22 सितंबर 2025- शारदीय नवरात्र शुरू, घटस्थापना और महाराजा अग्रसेन जयन्ती
23 सितंबर 2025- चंद्र दर्शन
25 सितंबर 2025 – विनायक चतुर्थी
26 सितंबर 2025 – उपांग ललिता व्रत
27 सितंबर 2025 – संकंद षष्ठी
29 सितंबर 2025 – सरस्वती आवाहन और नवपत्रिका पूजा
30 सितंबर 2025 – सरस्वती पूजा, दुर्गा अष्टमी, संधि पूजा और मासिक दुर्गाष्टमी.

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय- 05:59 am
सूर्यास्त- 06:44 pm
चन्द्रोदय- 01:11 pm
चन्द्रास्त- 11:21 pm

शुभ काल

अभिजित मुहूर्त- 11:56 am से 12:47 pm
ब्रह्म मुहूर्त- 04:29 am से 05:14 am

अशुभ काल

राहु काल 05:08 pm से 06:44 pm
यमगण्ड- 12:21 pm से 01:57 pm
गुलिक- 03:32 pm से 05:08 pm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *