फतेहपुर में प्रेमी-प्रेमिका की लाशें मिली हैं. दोनों के शव एक-दूसरे से 300 मीटर दूर पड़े थे. प्रेमी सड़क किनारे जबकि लड़की का शव खेत में पड़ा था. दोनों के बीच 2 साल से अफेयर था. शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार खिलाफ था.
मामला किशुनपुर थाना क्षेत्र के सिलमी गांव का है. सीओ बृजमोहन राय ने बताया कि रविवार रात दोनों की लाशें मिली हैं. लड़के का नाम शैलेश पासवान (25) जबकि लड़की का नाम अंकिता पासवान (18) है. जहां लाश मिली, वहां से लड़की का घर करीब एक किमी दूर है.
सीओ ने बताया कि शैलेश के शव के पास कीटनाशक की एक शीशी मिली है. ऐसे में सुसाइड की आशंका है लेकिन, अगर साथ में सुसाइड किया था तो फिर दोनों की लाश इतनी दूर क्यों मिली? ये बात समझ नहीं आ रही है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट के बाद मौत की वजह स्पष्ट होगी.
पड़ोसियों ने बताया कि शैलेश सिलमी गांव से 42 किमी दूर पलिया का रहने वाला था. वह रिश्ते में अंकिता का चाचा लगता था. दोनों परिवार एक-दूसरे से परिचित थे. शैलेश मजदूरी करता था जबकि अंकिता ने 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी. वहीं, अंकिता की मां का आरोप है कि शैलेश उनकी बेटी पर शादी के लिए दबाव बना रहा था. उसने जहर देकर बेटी की हत्या की है.
ग्रामीणों के मुताबिक, शैलेश चोरी- छिपे अंकिता से मिलने आता था. करीब एक महीने पहले घरवालों को जब इसका पता चला तो परिवार ने अंकिता पर सख्त पाबंदी लगा दी. उसका घर से निकलना बंद कर दिया. अंकिता और शैलेश ने परिवार को मनाने की कोशिश की, लेकिन परिवार नहीं माना.
















Leave a Reply