फतेहपुर में थाना परिसर में ही स्थित आवास में महिला सिपाही ने फांसी लगाकर जान दे दी है. एक रिश्तेदार उस पर शादी का दबाव बना रहा था जबकि महिला सिपाही की कहीं और शादी तय हो चुकी थी. नवंबर की डेट भी पड़ चुकी है. पुलिस आत्महत्या के कारण की जांच कर रही है. जौनपुर के पतौरा की रहने वाली 2018 बैच की सिपाही प्रियंका सरोज थरियांव थाने में पांच साल से तैनात थी. थाना परिसर में पुलिस कर्मियों के लिए बनी तीन मंजिला आवासीय बिल्डिंग के तीसरे माले पर वह रहती थी. रविवार रात को ड्यूटी खत्म करने के बाद वह अपने कमरे में चली गई थी. उसकी 18 नवंबर को शादी होने वाली थी.
आरोप है कि सरोज के भाई का साला चंदन उस पर अपने साथ शादी करने का दबाव बना रहा था. रविवार रात 12 से एक बजे के बीच उसने सरोज को कई बार फोन किया. सरोज ने जब धमकी देने पर खुदकुशी करने की बात कही तो चंदन ने थाने के दरोगा विनोद को फोन कर इसकी जानकारी दी.
दरोगा जब सरोज के कमरे में पहुंचा तो अंदर का नजारा देख उसके होश उड़ गए, वह फंदे पर लटक रही थी. सरोज के पिता संकठा प्रसाद के मुताबिक बेटी पर उसके बेटे का साला शादी के लिए दबाव बना रहा था, जबकि उसकी शादी कहीं और होने वाली थी. दबाव से आहत होकर ही उसने जान दी है. पुलिस ने चंदन और उसके परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. एएसपी विजय शंकर मिश्रा के मुताबिक चंदन ने थाने के दरोगा को फांसी लगाए जाने की सूचना दी थी.
















Leave a Reply