अमेठी में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार की ट्रक से टक्कर हो गई. जिसमें कानपुर नगर के रहने वाले अर्पित विश्वकर्मा व चालक समेत तीनो लोगो की मौत हो गई है. यह हादसा बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुआ है. बताया जा रहा है कि कार सवार आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे. तभी कार हादसे का शिकार हो गई.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची. फिर तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस इस मामले की कार्रवाई में जुट गई. इस हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
पुलिस की मानें तो मृतकों की पहचान हो गई है. मृतकों में एक कानपुर नगर के रहने वाले अर्पित विश्वकर्मा पुत्र बसंत लाल का है. दूसरा लखनऊ के रहने वाले विमल पांडेय और तीसरे मृतक की पहचान विनय दुबे के रूप में हुई है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है. साथ ही क्षतिग्रस्त कार और ट्रक को कब्जे में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि कार सवार गाजीपुर से चलकर आजमगढ़ होते हुए लखनऊ की ओर जा रहे थे.
जैसे ही कार अमेठी में बाजार शुक्ल के सामने पहुंची, तो ड्राइवर को झपकी आ गई और गाड़ी बेकाबू होकर आगे चल रहे ट्रक में टकरा गई. जिससे कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त होते हुए ट्रक में घुस गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई.
















Leave a Reply