भाद्रपद महीना हिंदू पंचांग का छठवां महीना होता है. जिसे आम बोलचाल की भाषा में भादो का महीना भी कहते हैं. इस साल भाद्रपद महीना 20 अगस्त 2024 से शुरू हुआ है और 18 सितंबर 2024 तक चलेगा. भादो में भगवान शिव, भगवान कृष्ण, भगवान विष्णु, भगवान गणेश की पूजा का बड़ा महत्व है. साथ ही इस महीने में साल के प्रमुख व्रत-त्योहार भी पड़ते हैं.
सनातन धर्म में भाद्रपद महीने को बहुत महत्वपूर्ण बताया गया है. इस महीने में दान-पुण्य करने से अपार धन-वैभव की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि भादो के महीने में गीता, रामायण जैसे ग्रंथों का अध्ययन करने से मानसिक बल और विवेक की प्राप्ति होती है. साथ ही भाद्रपद मास में पवित्र नदियों में स्नान करना चाहिए. गरीबों को दान करना चाहिए.
ध्यान रहे कि जन्माष्टमी, गणेशोत्सव मनाए जाने वाले इस महीने में गलती से भी मांस-मदिरा का सेवन ना करें. साथ ही भादो के महीने में दही और गुड़ का सेवन भी नहीं करना चाहिए. इससे सेहत पर बुरा असर पड़ता है.
भाद्रपद माह में आएंगे ये प्रमुख व्रत त्योहार
कजरी तीज, हेरंब संकष्टी चतुर्थी- 22 अगस्त 2024
बलराम जयंती- 24 अगस्त 2024
भानु सप्तमी- 25 अगस्त 2024
कृष्ण जन्माष्टमी- 26 अगस्त 2024
दही हांडी- 27 अगस्त 2024
अजा एकादशी- 29 अगस्त 2024
प्रदोष व्रत- 31 अगस्त 2024
भाद्रपद अमावस्या – 2 सितंबर 2024
हरतालिका तीज, वराह जयंती- 6 सितंबर 2024
गणेश चतुर्थी- 7 सितंबर 2024
ऋषि पंचमी- 8 सितंबर 2024
ललिता सप्तमी- 10 सितंबर 2024
महालक्ष्मी व्रत आरंभ, राधा अष्टमी- 11 सितंबर 2024
परिवर्तिनी एकादशी- 14 सितंबर 2024
प्रदोष व्रत, वामन जयंती- 15 सितंबर 2024
विश्वकर्मा पूजा, कन्या संक्रांति- 16 सितंबर 2024
अनंत चतुर्दशी, पूर्णिमा श्राद्ध, गणेश विसर्जन, – 17 सितंबर 2024 मंगलवार
पितृ पक्ष प्रारंभ, आंशिक चंद्र ग्रहण- 18 सितंबर 2024 बुधवार
















Leave a Reply