एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. इस टूर्नामेंट के 41 साल के इतिहास में ये पहली बार है जब फाइनल मैच में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं. लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. हार्दिक पंड्या इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह रिंकू सिंह को मौका मिला है. बता दें कि पिछले मैच में हार्दिक चोटिल हो गए थे. एक ओवर की गेंदबाजी के बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे. तब से उनके फाइनल खेलने पर सस्पेंस था.
एशिया कप में अबतक भारत का अजेय सफर रहा है. लगातार 6 मैच जीतकर टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बनाई है. वहीं, पाकिस्तान को दो मैच में हार मिली है. दोनों ही बार भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई है. इस मुकाबले का लाइव स्कोरकार्ड जानने के लिए इस पेज को लगातार रिफ्रेश करते रहें.
भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.
Leave a Reply