अमेरिका से चल रहे टैरिफ वॉर के बीच एक बड़ा बयान आया है. अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना खास दोस्त मानते हैं. गोर ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कही है। गोर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी लोगों में शुमार किए जाते हैं. ऐसे में उनका यह बयान काफी मायने रखता है. गोर प्रबंधन और संसाधन उप सचिव माइकल जे रिगास के साथ वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों से मिलने के लिए छह दिवसीय यात्रा पर भारत में हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सर्जियो गोर से मुलाकात को लेकर एक्स पर लिखा. पीएम मोदी ने लिखा है कि उन्हें यकीन है कि अमेरिका के मनोनीत राजदूत का कार्यकाल भारत-अमेरिका साझेदारी को और मजबूत करेगा. पीएम मोदी ने लिखा है कि अमेरिका के भारत में मनोनीत राजदूत सर्जियो गोर का स्वागत करके खुशी हुई. वहीं, गोर ने कहाकि उनकी प्रधानमंत्री मोदी के साथ अविश्वसनीय मुलाकात हुई. उन्होंने आगे कहा कि दोनों ने रक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी सहित द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की.
Leave a Reply