लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीबरथ ट्रेन की एक बोगी में अचानक आग लग गई. हादसा बोगी नंबर 19 में हुआ, जिसमें कई यात्री सवार थे. आग लगने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई और जान बचाने के लिए लोग बाहर कूदने लगे. इस दौरान कई यात्री चोटिल हो गए। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं, जिन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया और ट्रेन रवाना कर दी गई है.
ट्रेन ने सुबह 7 बजे सरहिंद स्टेशन पार किया. इसी दौरान एक यात्री को ट्रेन की एसी बोगी नंबर 19 से धुआं उठता दिखा. उसने तुरंत शोर मचाते हुए चेन खींच दी. धुएं के साथ आग की लपटें भी उठने लगीं तो अफरातफरी मच गई. इसी दौरान कई यात्री बोगी से उतरने लगे। इसमें कुछ यात्री चोटिल भी हो गए. टीटीई और ट्रेन के पायलट मौके पर पहुंचे. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल को दी.
रेलवे की टीम ने शुरू की जांच: रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया कि आज सुबह साढ़े 7 बजे पंजाब के सरहिंद स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12204 अमृतसर-सहरसा के एक डिब्बे में आग लग गई. घटना का पता चलते ही रेलवे अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए यात्रियों को दूसरे डिब्बों में भेज दिया और आग भी जल्दी बुझा दी गई. कोई हताहत नहीं हुआ. शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है. फिर भी रेलवे इंजीनियर्स की टीम आग लगने के कारण तलाश रही है. अफरतफरी में ट्रेन से उतरने में कई यात्रियों को चोट लग गई थी, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है.
Leave a Reply