फतेहपुर में गांव के बाहर मंदिर में हुआ बाल विवाह, पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया

Spread the love

रिजवान उददीन, फतेहपुर।
फतेहपुर जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां चोरी छिपे जंगल में मिलने गए नाबालिग प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने पकड़कर लड़की के परिजनों को सूचना दी जिसके परिजनों की मौजूदगी में गांव के बाहर मंदिर में बाल विवाह करा दिया और मौके पर मौजूद सपा नेता ने बाल विवाह कराने के बाद प्रेमी जोड़े को आशीर्वाद दिया. इतना ही नहीं प्रेमी ने प्रेमिका के मांग में सिंदूर भरकर दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाया और साथ जीने मरने की कसमें खाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया.

वीडियो वायरल होते ही हरकत में आया जिला प्रशासन ने चाइल्ड लाइन टीम की मदद से पुलिस टीम ने दोनों को हिरासत में लेकर बाल कल्याण समिति न्यायालय के समक्ष पेश किया और न्यायालय के आदेश पर लड़की को वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है और लड़के को चाइल्ड लाइन सेंटर में रखते हुए नाबालिग प्रेमी जोड़े की शादी कराने वालों की पहचान में जुट गई है.

आपको बता दें कि राधानगर थाना क्षेत्र के भगवंतपुर गांव की रहने वाली नाबालिग प्रेमिका का प्यार मैनपुरी जिले के रहने वाले लड़के से सोशल मीडिया के जरिए हो गया और दोनों ने साथ जीने और मरने की कसम खाते हुए दोनों ने साथ रहने का फैसला लिया जिसके बाद प्रेमी युवक अपनी प्रेमिका से मिलने मैनपुरी जिले से फतेहपुर जिले आया जहां जंगल में मिलने के दौरान ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और परिजनों को बुलाकर गए के बाहर मंदिर में दोनों लोगों का बाल विवाह करा दिया. शादी का पूरा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी ने नाबालिग प्रेमी जोड़े की शादी कराने वालों की पहचान कराई जा रही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रशांत साहू ने बताया की सोशल मीडिया के द्वारा एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दो नाबालिग बच्चों की शादी उनके गांव वालों द्वारा कराई गई है और यह मामला जैसे ही संज्ञान में आया है, तो इसमें तुरंत चाइल्ड लाइन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, उन दोनों बच्चों को प्रस्तुत किया है सीडब्ल्यूसी के समक्ष. लड़की को वन स्टॉप सेंटर में आवासित करा दिया. हम लोगों ने और लड़के को चाइल्ड लाइन में आवासित करा दिया गया है.

उन्होंने बताया ​की इस प्रकरण की पूरी जाँच होगी इसमें और जो भी दोषी हैं इसमें, उसके ऊपर सुसंगत धाराओं में हम लोग अभियोग पंजीकृत करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *