रिजवान उददीन, फतेहपुर।
जनपद फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र के मुत्तौर कस्बे में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को दहला दिया. राजू प्रजापति पुत्र रामचंद्र प्रजापति ( 32 वर्ष निवासी उमरपुर भोदर अपनी बाइक से मुत्तौर कस्बे से सब्जी और गृहस्थी का सामान लेकर घर लौट रहा था तभी फतेहपुर से बांदा की ओर जा रहे तेज़ रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजू प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई. आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. लेकिन तब तक हादसा जानलेवा साबित हो चुका था. मृतक के परिवार में पत्नी रानी देवी, बेटा शिवा, बेटी श्रष्टि और सत्यम हैं. हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. घर का माहौल मातम में बदल गया. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ट्रेलर चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए.
















Leave a Reply