Ank Jyotish: अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुछ मूलांक ऐसे माने जाते हैं जिन पर देवी लक्ष्मी की विशेष कृपा रहती है. ऐसे ही एक मूलांक की लड़कियों को मां लक्ष्मी की संतान कहा जाता है, जिनके जीवन में धन, सौभाग्य और सुख-सुविधाओं की कभी कमी नहीं होती.
कहते हैं कि व्यक्ति का स्वभाव और भाग्य उसके जन्म की तारीख से गहराई से जुड़ा होता है. अंक ज्योतिष के अनुसार, जिस दिन या तारीख को हम जन्म लेते हैं, वही हमारे मूलांक को निर्धारित करती है, जो हमारे जीवन, व्यक्तित्व और भविष्य पर गहरा प्रभाव डालता है.
रहती है मां लक्ष्मी की कृपा: अंक ज्योतिष के अनुसार, जिनका जन्म किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 6 होता है. इस अंक का स्वामी ग्रह शुक्र (Venus) माना गया है, जो प्रेम, सौंदर्य, समृद्धि और भौतिक सुखों का प्रतीक है. मूलांक 6 की लड़कियों पर मां लक्ष्मी की विशेष दृष्टि रहती है. इन्हें जन्म से ही आकर्षक व्यक्तित्व, धन-दौलत और वैभव प्राप्त होता है.
मूलांक 6 की लड़कियों का जीवन: मूलांक 6 की कन्याओं का जीवन अक्सर समृद्धि और वैभव से भरा होता है. इन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना कम ही करना पड़ता है. इनका व्यक्तित्व चुंबकीय होता है और समय के साथ इनकी खूबसूरती और आकर्षण और बढ़ता जाता है. ये न सिर्फ खुद के लिए बल्कि अपने परिवार और दोस्तों के लिए भी भाग्यशाली मानी जाती हैं.
स्वभाव और विशेषताएं: इस मूलांक की लड़कियां स्वभाव से शांत, विश्वसनीय और भावनात्मक रूप से संवेदनशील होती हैं. ये भरोसा जीतने में माहिर होती हैं और अपने आसपास के लोगों के लिए प्रेरणा बन जाती हैं. हालांकि इनकी एक खास आदत होती है कि ये अक्सर अपनी आय से अधिक खर्च कर देती हैं, क्योंकि इनका दिल बहुत बड़ा होता है.
किन क्षेत्रों में मिलती है सफलता: मूलांक 6 की लड़कियां आर्ट्स, म्यूजिक, फैशन, डांस और डिजाइनिंग जैसे रचनात्मक क्षेत्रों में खूब नाम कमाती हैं. इनका दिमाग क्रिएटिव और इनोवेटिव होता है, और इनकी मेहनत इन्हें प्रसिद्धि और सफलता दोनों दिलाती है.
















Leave a Reply