कानपुर के किदवई नगर थाना क्षेत्र के ओ ब्लॉक सब्जी मंडी में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई. देखते ही देखते लपटें 20 फीट तक ऊंची उठीं और इलाके में अफरातफरी मच गई. आसमान में उठता काला धुआं दूर-दूर तक दिखाई देने लगा. सूचना पर दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
बताया जा रहा है कि आग कबाड़ और बोरियों के ढेर में लगी थी, जिसने तेजी से विकराल रूप ले लिया था। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन किदवई नगर से एक फायर यूनिट तुरंत मौके पर रवाना हुई.
जानकारी के अनुसार, देर रात करीब 2:30 बजे किदवई नगर फायर स्टेशन को सूचना मिली कि ओ ब्लॉक सब्जी मंडी में कबाड़ और बोरियों के ढेर में आग लग गई है. फायर यूनिट तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन आग तेजी से फैल चुकी थी. आग की गंभीरता देखते हुए मिनी कंट्रोल रूम से अतिरिक्त दमकल गाड़ियों की मांग की गई.
इसके बाद मीरपुर, फजलगंज और लाटूश रोड फायर स्टेशनों से एक-एक यूनिट मौके पर भेजी गई. सभी यूनिटों ने मिलकर चारों ओर से आग को घेरा और लगातार पानी की बौछारों से उसे बुझाने में सफलता हासिल की. दमकल कर्मियों ने आग को पास के घरों और दुकानों तक फैलने से रोक लिया. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पूरी तरह बुझाई जा सकी. सौभाग्य से इस हादसे में किसी जनहानि की सूचना नहीं है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

अग्निशमन यूनिटों के त्वरित और सामूहिक प्रयास से आग को आसपास के घरों में फैलने से रोका गया और उसे पूर्ण रूप से बुझा दिया गया. इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है. पुलिस और फायर ब्रिगेड आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.

















Leave a Reply