कानपुर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. भोर से ही लाखों की संख्या में लोग गंगा स्नान के लिए पहुंचने लगे। शहर के विभिन्न घाटों पर एक साथ लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई.
सिविल लाइन स्थित सरसैया घाट पर विशेष रूप से भीड़ देखी गई, जहां छह घंटे के भीतर एक लाख से अधिक लोगों ने पवित्र स्नान किया. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने से विशेष पुण्य लाभ प्राप्त होता है. सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरसैया घाट जाने वाले रास्ते पर बड़ा चौराहा से ही वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया था. श्रद्धालुओं के लिए घाट के समीप ही पार्किंग की व्यवस्था की गई थी.
सड़क पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्नान कर लौटते और घाट की ओर जाते हुए दिखाई दिए. घाट पर गंगा के उस पार जाकर स्नान करने के लिए नावें पूरी तरह भरी हुई थीं. कई श्रद्धालु लगभग 200 मीटर तक उथले पानी से होकर पैदल ही उस पार जाते दिखे। वे अपने स्नान से संबंधित सामान हाथों में लेकर नदी पार कर रहे थे.
आज के दिन विशेष पुण्य प्राप्त करने के लिए कानपुर के अलग-अलग गंगा घाटों पर कुल 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आस्था की डुबकी लगाने का अनुमान है.

















Leave a Reply