उन्नाव में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने जा रहे तीन सगे भाइयों को पिकअप ने टक्कर मार दी. इससे तीनों की मौत हो गई. तीनों एक बाइक से जा रहे थे। मृतक भाइयों की पहचान अरुण लोधी (26), सचिन लोधी (19) और छोटू लोधी (17) के रूप में हुई.
मंगलवार देर रात करीब तीनों अपने दोस्तों और गांव वालों के साथ कार्तिक पूर्णिमा पर चंडिका देवी बक्सर घाट पर जा रहे थे. रात करीब साढ़े 12 बजे रायबरेली-लालगंज हाईवे पर मौरावां थाना क्षेत्र के बखतखेड़ा गांव के पास सामने से पिकअप ने तीनों को टक्कर मारकर रौंद दिया. हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। किसी घर में चूल्हा नहीं जला. मृतक की मां और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
जिस पिकअप ने टक्कर मारी उसमें डीएपी खाद लदी हुई थी. रात को ही अचानक बना था प्लान थाना मौरावां के गांव बखतखेड़ा निवासी रघुनाथ लोधी की काफी समय पहले मौत हो चुकी है. रघुनाथ के 5 बेटे हैं। तीन बेटे अरुण, सचिन और छोटू लोधी ने गांव के दोस्तों के साथ मिलकर बक्सर घाट पर गंगा स्नान कर चंडिका देवी मंदिर जाने का प्लान बनाया. ये तय हुआ कि बाइक से निकलेंगे.
श्रद्धालु अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से रायबरेली-लालगंज हाईवे पर बिहार थाना क्षेत्र के पास पहुंचे थे तभी सामने से आ रही डीएपी खाद लदी एक तेज रफ्तार महिंद्रा पिकअप ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. सचिन और छोटू पर पिकअप का पहिया चढ़ गया, जबकि अरुण करीब 8 फीट दूर जा गिरा, उसके सिर में भी गंभीर चोट लगी.
पुलिस के साथ दोस्त दो भाइयों की लाश लेकर पहुंचे. दो भाइयों ने मौके पर दम तोड़ा, बड़े की रास्ते में मौत भीषण टक्कर में सचिन और छोटू की मौके पर ही मौत हो गई. राहगीरों की सूचना पर बिहार थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल अरुण को 108 एम्बुलेंस से सीएचसी सुमेरपुर भेजा. सुमेरपुर से अरुण की गंभीर हालत को देखते हुए उसे कानपुर के हैलेट अस्पताल रेफर किया गया. रास्ते में तबीयत बिगड़ने पर उसे लखनऊ ले जाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
8 महीने पहले हुई थी शादी: प्रेग्नेंट पत्नी का रोते हुए बेहोश तीनों भाइयों की मौत की खबर घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. मां और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया है कि अरुण की शादी आठ महीने पहले ही क्षमा से हुई थी, जो सात महीने की गर्भवती है. पति की मौत की खबर सुनकर वह बेसुध हो गई. पूरे गांव में गम का माहौल है.
थाना प्रभारी बिहार राहुल सिंह ने बताया- शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. घटनास्थल से पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है, जो हादसे के बाद मौके से फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए और दोषी चालक को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए.

















Leave a Reply