जन्माष्टमी पर्व के आते ही बाजारों में कान्हा और लड्डू गोपाल के सजावट के लिए तरह-तरह वस्त्र और शृंगार के सामान की दुकानें लग गई हैं. बाजार में कान्हा के वस्त्र और आभूषण आकर्षण का केंद्र बने हैं.
इस्कॉन में 4.5 लाख के परिधान पहनेंगे कान्हा
कानपुर के इस्कॉन मंदिर में 1008 व्यंजनों का भोग लगेगा. 4.5 लाख के परिधान कान्हा को पहनाए जाएंगे. बाजार में साइकिल व बाइक पर सजाए गए कान्हा और लाइट वाले पालना और सिंहासन लोगों को भा रहे हैं.

इस्कॉन मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है. लाइट वाले सिंहासन की धूमशिवाला, परेड, चौक बाजार, गुमटी, फूलबाग, रावतपुर, गुरुदेव, शास्त्री नगर, कल्याणपुर आदि बाजारों में भगवान श्रीकृष्ण व लड्डू गोपाल के लाइटिंग वाले पालना व लाइट वाले सिंहासन के अलावा नई डिजाइन की पोशाकें, बांसुरी, मुकुट, मोर के पंख, माला, हाथों के कंगन, कानों की बाली, ओढ़नी आदि सामान मिल रहे हैं.
फैंसी कपड़ों की भरमार
वहीं बच्चों को श्रीकृष्ण राधा के रूप में तैयार करने के लिए भी फैंसी कपड़ों की भरमार देखने को मिल रही है. लोग मनपसंद के शृंगार का सामान खरीद रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिए भी ग्राहकों को कान्हा के वस्त्रों व पालना आदि का प्रचार कर ग्राहकों को लुभाया जा रहा है.

जन्माष्टमी का ये है मुहूर्त
ज्योतिषाचार्य पं.मनोज कुमार द्विवेदी ने बताया जन्माष्टमी पर मध्य रात्रि में अष्टमी तिथि, रोहिणी नक्षत्र का संयोग और सर्वार्थ सिद्धि योग निर्मित हो रहा है. रोहिणी नक्षत्र 26 अगस्त को अपराह्न 3 बजकर 55 मिनट पर शुरू होगा और 27 अगस्त को अपराह्न 3 बजकर 38 मिनट तक रहेगा.
इस्कॉन मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियों चल रही हैं. मंदिर के बाहर वाटर प्रूफ पंडाल लगाने का काम चल रहा है. सचिव प्रेम हरिनाम दास ने बताया कि भगवान को भोग लगाने के लिए 1008 प्रकार की व्यंजन बनाने की तैयारी की जा रही है. वृंदावन की तर्ज पर बिहारी जी के फूलों का बंगला बनाया जाएगा.
















Leave a Reply