Advertisement

जाजमऊ में खुले नाले में गिरी 3 वर्षीय बच्ची की मौत, खेलने के दौरान हुआ हादसा

Spread the love

सर्वेश कुशवाहा, कानपुर।
कानपुर के थाना जाजमऊ के बुढ़िया घाट इलाके में बैडमिंटन खेल रही 3 वर्षीय सानिया की नाले में गिरकर मौत हो गई. सानिया दो बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रही थी. इस दौरान सानिया के हाथ में बैडमिंटन छूटकर नाले में गिर गया. नाले में गिरे बैडमिंटन को सानिया उठाने का प्रयास का रही थी. तभी उसका पैर फिसला और नाले में गिर गई. वहीं मौजूद बच्चों ने सानिया की मां को जानकारी दी.

जानकारी होने पर सानिया की मां मुस्तरा बचाने का प्रयास कर रही थी. उसी दौरान मोहल्ले का रहने वाला सलमान ने ख़ुद की जान जोखिम में डालकर जहरीले नाले में कुंदकर सानिया को बाहर निकाला.सानिया को जहरीली गैस लगने से बेहोश हो गई. क्षेत्रीय लोग सानिया का उपचार के लिए अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर एसीपी थाना पुलिस के साथ मौजूद रहीं.

मूलरूप से लखनऊ के मोजमनगर नगर के रहने वाला जकी अहमद अपनी पत्नी मुस्तरा और चार बेटियों के साथ बुढ़ियाघाट में रहते हैं. परिवार में बड़ी बेटी अलीबा (7), अलीशा (5), सानिया (3) और अल्फ़िज़ा ( 3 माह ) है.

जकी अहमद ने बताया कि वह चमड़ा फैक्ट्री में मजदूरी करता है. इससे पूर्व में कि एक बच्चा गिर गया था. जिसके बाद से क्षेत्रीय लोगों ने दो बार शिकायत की. बावजूद जिम्मेदार अधिकारी ने नाले के आसपास ना तो जाली लगवाई और ना ही बाउंड्रीवाल. अगर नाले के बगल में बाउंड्रीवाल होती तो मेरी बच्ची बच जाती.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *