कानपुर में नौबस्ता-घाटमपुर हाईवे पर बुधवार देर रात सेन चौकी अंतर्गत मौरंग मंडी के सामने एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हो गया. एक ट्रक और ईंट लदे ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार, नौबस्ता-घाटमपुर हाईवे पर ईंट लादकर नौबस्ता की ओर जा रहा एक ट्रैक्टर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर दो भागों में टूटकर अलग हो गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. स्थानीय निवासियों का आरोप है कि हाईवे पर अवैध रूप से खड़े रहने वाले ट्रक और डंपर जानलेवा साबित होते हैं और आए दिन हादसों का कारण बनते हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है और जांच शुरू कर दी है.

















Leave a Reply