UP के कासगंज-फर्रुखाबाद रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार की रात पैसेंजर ट्रेन को पलटने का प्रयास किया गया. हालांकि ड्राइवर ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया और एक बड़ी अनहोनी होने से बच गई. ट्रैक पर लकड़ी का गट्टा डालकर यह साजिश रची गई थी. करीब आधे घंटे तक ट्रेन मौके पर खड़ी रही। बाद में रवाना हुई. घटना को देखते हुए आरपीएफ की टीम बरेली से फर्रुखाबाद पहुंची। शुरुआती जांच-पड़ताल के बाद कहा जा रहा है कि किसी आसमाजिक तत्व ने गाड़ी पलटने के इरादे से इस तरह का प्रयास किया है.
ट्रेन संख्या 05389 शुक्रवार की रात कायमगंज रेलवे स्टेशन से 11:18 बजे छूटने के बाद जब फर्रुखाबाद के लिए बढ़ी तो अमलइया गांव के सामने ट्रैक पर किसी आसमाजिक तत्व ने गाड़ी पलटने के इरादे से लकड़ी का गट्टा डाला हुआ था. ट्रेन ड्राइवर ने लकड़ी के गट्टे को देख लिया. उन्होंने सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया. फिर भी चूंकि ट्रेन की स्पीड 80 से 90 किलोमीटर की थी इस कारण इंजन में लकड़ी का गट्टा फंस गया जो कुछ दूर तक घसीटते हुए गया। इस दौरान ड्राइवर ने गाड़ी को पूरी तरह से कंट्रोल कर लिया.
लकड़ी के टुकड़े को इंजन में फंसने पर निकाल दिया गया इससे एक बड़ी घटना होते होते बच गई. इज्जत नगर मंडल के डीआरएम के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि घटना को देखते हुए आरपीएफ की टीम को मौका पर भेजा गया है. टीम ने जांच पड़ताल कर ली है. ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से घटना टल गई है . जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यह घटना रात 11:38 बजे के करीब की है. 30 मिनट ट्रेन मौके पर खड़ी रही थी। बाद में फर्रुखाबाद के लिए रवाना हुई.
















Leave a Reply