मोहम्मद आसिफ,महोबा।
महोबा में आज पेंशनरों का एक अनोखा और अभूतपूर्व प्रदर्शन देखने को मिला. हाथों में थाली, कटोरी और चम्मच बजाते हुए वरिष्ठ पेंशनर्स सड़क पर उतरे और मौन जुलूस निकाला. आठवें वेतन आयोग की टर्म्स ऑफ़ रिफरेंस में पेंशनरों को शामिल करने, राशिकरण की कटौती समाप्त करने, 11 वर्ष 18 माह के डीएपी भुगतान, डिजिटल परिचय पत्र जारी करने और राजस्व विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की देनदारियों व पारिवारिक पेंशन न मिलने जैसी प्रमुख समस्याओं को लेकर यह प्रदर्शन किया गया.
वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश के आह्वान पर आज महोबा मे समूचे जनपद के पेंशनर इकट्ठा हुए और थाली कटोरी चम्मच बजाते हुए अपने आंदोलन का शंखनाद किया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ पेंशनर्स सेवा संस्थान के महामंत्री वी.के. तिवारी ने कहा कि सरकार को समझना चाहिए कि थाली कटोरी केवल प्रतीक नहीं, बल्कि हमारी मजबूरी है. यदि हमारी कटोरी खाली रहेगी तो अपने बच्चों को क्या खिलाएंगे. उन्होंने बताया कि आठवें वेतन आयोग की टर्म्स ऑफ़ रिफरेंस से पेंशनरों को बाहर करना नाइंसाफी है और इसी मुद्दे पर आज ज्ञापन सौंपा गया है.
बी तिवारी ने आरोप लगाया कि जिले के अधिकारी वरिष्ठ नागरिकों के प्रति उदासीन रवैया अपना रहे हैं और बातचीत तक नहीं करते. उन्होंने चेताया कि यदि 17 दिसंबर को पेंशनर्स दिवस पर जिलाधिकारी मौजूद नहीं रहतीं, तो उनका बहिष्कार कर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा.
इस दौरान अध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया कि 65, 67 और 70 वर्ष की आयु पर 5% पेंशन वृद्धि, 11 वर्ष की राशिकरण धनराशि और अन्य लंबित मुद्दों को लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन चल रहा है, तथा 17 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी विरोध होगा.
महोबा सदर एसडीएम शिव ध्यान पांडे ने कहा कि पेंशनर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मिला और बिंदुवार ज्ञापन सौंपा गया है. सभी मुद्दों को उचित फोरम में भेजकर नियमों के अनुसार समाधान का प्रयास किया जाएगा.
















Leave a Reply