उन्नाव में महिला दरोगा के बिगड़े बोल, कहा- इतने जूते लगाऊंगी कि अपनी शक्ल भूल जाओगी

Spread the love

दहेज प्रताड़ना के मामले की जांच करने पहुंची महिला दरोगा के बोल बिगड़ गए. प्राथमिकी दर्ज कराने वाली महिला की सास से बोली कि इतने जूते लगाऊंगी कि अपनी शक्ल भूल जाओगी. किसी ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. एसपी ने सीओ सिटी को मामले की जांच करने की जिम्मेदारी दी है.

उन्नाव सदर कोतवाली के मोहल्ला बंदूहार निवासी रिंकी पुत्री राजकुमार का विवाह दही थाना क्षेत्र के ढकौली गांव निवासी अमित कुमार के साथ हुआ था. रिंकी का आरोप था कि ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते हैं. उसने सदर कोतवाली दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. मामले की विवेचना उपनिरीक्षक उमा अग्रवाल कर रही हैं. शनिवार को वह ढकौली गांव इसी मुकदमे में पीड़िता के साथ मौका मुआयना करने गई थीं.

महिला दरोगा ने रिंकी की सास से अभद्रता की और उनके बोल बिगड़ गए. बाद में पता चला कि सास को सुनाई ही नहीं पड़ता था. इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. एक तरफ पुलिस विभाग की ओर से चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान में यही महिला दरोगा लोगों को जागरूक भी कर रहीं हैं. मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी ने सीओ सिटी दीपक यादव को जांच सौंपी है.

एसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर जांच कराई जा रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *