फतेहपुर में अवैध संबंधों में पत्नी को उतारा मौत के घाट, गोदकर की निर्मम हत्या

Spread the love

रिजवान उददीन, फतेहपुर।
फतेहपुर में पति ने अफेयर के शक में पत्नी की हत्या कर दी. शनिवार रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ. गुस्से में पति ने सब्बल उठाया और पत्नी के सिर पर मार दिया. उनका 7 साल का बेटा मां के बगल में सो रहा था. रविवार सुबह पति खुद थाने पहुंचा.

पुलिसवालों से बोला- मैंने पत्नी की हत्या कर दी है. घर में शव पड़ा है. यह सुनकर पुलिस पति को साथ लेकर उसके घर पहुंची. महिला का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. साथ ही गांववालों और घरवालों से पूछताछ की. मामला राधा नगर थाना क्षेत्र का है.

महिला की हत्या की खबर मिलते ही उसके घर के बाहर लगी भीड़ लग गई. मूलरूप से गांव रमवा मे रहने वाले अजय सिंह (38) की 14 साल पहले शिखा सिंह (32) से शादी हुई थी. पिछले डेढ़ महीने से वह पत्नी और बच्चों के साथ झाऊपुर वार्ड में किराए के मकान में रह रहा था. शनिवार रात अजय का अपनी पत्नी शिखा से झगड़ा हो गया. गुस्से में अजय ने शिखा के सिर पर सब्बल मार दिया. इससे उसकी मौत हो गई। रात भर उसका शव कमरे में ही पड़ा रहा. रविवार सुबह अजय खुद राधा नगर थाने पहुंचा और पुलिसवालों को पत्नी की हत्या करने की बात बताई. अजय को लेकर पुलिस मौके पर पहुंची. वहां चारपाई पर शिखा का खून से लथपथ शव पड़ा था. उसका 7 साल का बेटा युवराज मां के पास सो रहा था.

मां की मौत के बाद बच्चे रोते रहे। उनके पिता ने मां की हत्या कर दी. मौसी किसी लड़के से बात करती थी शिखा के भांजे शिवा ने बताया कि वह 3 महीने से मौसी के घर में रहकर पढ़ाई करता है. उसके नाना-नानी पढ़ाई का पूरा खर्च भेजते थे. मौसा (अजय) कपड़े की दुकान में काम करते थे, लेकिन घर में खर्च नहीं देते थे. शिवा ने बताया कि मौसी किसी लड़के से बात करती थीं, लेकिन अफेयर जैसी कोई बात नहीं थी। मौसा की इसी बात को लेकर मौसी से लड़ाई होती थी. दामाद बेटी से घर खर्च के पैसे मांगता था शिखा के पिता राम वरन बांदा के थाना बेंदा घाट क्षेत्र के जलालपुर में रहते हैं. राम वरन ने बताया कि उन्होंने बेटी की शादी 14 साल पहले अजय से की थी। शादी के बाद से ही दामाद घर के खर्च के लिए बेटी से ही रुपए मांगता था. मेरी बेटी के 2 बेटे हैं। बड़ा नाती अनुज सिंह (12) शुरू से ही हम लोगों के साथ रहकर पढ़ाई करता है. छोटा नाती युवर.ज (7) मां के साथ रहता है. 12 साल से हम ही पूरा खर्च उठा रहे थे.

14 साल पहले अजय और शिखा की शादी हुई थी। उनके दो बच्चे हैं. आरोपी पति गिरफ्तार पुलिस ने शिखा के भाई वीरू सिंह की शिकायत पर आरोपी अजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

डीएसपी जाफरगंज दुर्गेश दीप ने बताया- अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की सब्बल से सिर पर मारकर हत्या कर दी. रविवार को सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर खुद थाना आकर पत्नी की हत्या करने की बात कही. केस दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *