हार्ट अटैक में रामबाण है STINASE इंजेक्शन, अब फतेहपुर जिला अस्पताल में फ्री में उपलब्ध

Spread the love

रिजवान उददीन, फतेहपुर।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत दिल का दौरा पड़ने वाले मरीजों को 40 से 50 हजार कीमत की (STINASE) इंजेक्शन सरकारी अस्पताल में अब निःशुल्क लगाया जा रहा है. सरकार की इस पहल का मुख्य उद्देश्य दिल के दौरे के मरीज़ों को “गोल्डन ऑवर” के भीतर तुरंत और प्रभावी उपचार सुनिश्चित करना है. इस इंजेक्शन ने अब तक कई मरीजों की जान बचाई है.

सरकार की इस पहल से गरीब मरीजों को बड़ा आर्थिक सहारा मिल रहा और मरीजों ने सरकार की इस पहल को जमकर सराहा है. जिसकी शुरूआत अब फतेहपुर जिला अस्पताल में की गई है और अब तक यह निःशुल्क इंजेक्शन तीन मरीजों को लगाकर जान बचाई है.

उक्त जानकारी देते हुए CMS राजेश कुमार ने बताया कि जिले के शहर क्षेत्र के नई तहसील के रहने वाले 52 वर्षीय जय किशन जिन्हें अचानक सीने में दर्द हुआ जिसके बाद उनके तीमारदार ने तत्काल इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां तुरंत मरीज का ईसीजी कराया जहां जानकारी हुई कि इन्हें हार्ट अटैक आया है.

इसके बाद एसपीजीआई लखनऊ द्वारा मॉनिटरिंग ग्रुप में मरीज की ईसीजी रिपोर्ट भेजी गई और दो से तीन मिनट में डॉक्टरों की टीम ने जिला अस्पताल इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को STINASE इंजेक्शन तत्काल।लगाने का निर्देश दिया और इंजेक्शन लगने के बाद तत्काल मरीज को आराम मिल गया और उसकी जान बच पाई. कुछ देर बाद उसे एसपीजीआई लखनऊ के डॉक्टरों की टीम ने रेफर कर दिया. सरकार की इस पहल को तीमारदार ने जमकर सराहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *