मोहम्मद आसिफ, महोबा।
महोबा जनपद के खरेला थाना क्षेत्र के बराय गांव में नाले के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि नाले के निर्माण को लेकर ग्रामीणों में लंबे समय से विवाद बना हुआ था, लेकिन विवाद उस समय बढ़ गया जब ग्राम प्रधान पुलिस और राजस्व अमले के साथ मौके पर पहुंचा. इसी दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और कहासुनी ने मिनटों में मारपीट का रूप ले लिया. पुलिस की मौजूदगी में हुई यह मारपीट पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी है.
इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि नाले के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना मिली थी. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. उन्होंने कहा कि जिसने जानबूझकर विवाद को बढ़ाया और मारपीट की, उन पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने क्षेत्र में किसी भी प्रकार की पुनः अव्यवस्था रोकने के लिए निगरानी भी बढ़ा दी है.
घटना के संबंध में बराय गांव की अनुसूचित जाति की महिला देवकुमारी, रजनी आदि ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम प्रधान जबरन उनके घर के आंगन के अंदर से नाला निर्माण करवाना चाहता है, जबकि वह जगह उनकी निजी भूमि है. रजनी का कहना है कि जब उन्होंने निर्माण कार्य का विरोध किया तो ग्राम प्रधान खरेला थाने की पुलिस, नायब तहसीलदार, ग्राम विकास अधिकारी और लेखपाल को साथ लेकर उनके घर पहुंच गया और दबाव बनाते हुए निर्माण की बात कहने लगा. इसी दौरान उन्होंने विरोध जताया तो ग्राम प्रधान और उसके परिजन भड़क गए और पुलिस की मौजूदगी में ही गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए.
वायरल वीडियो में साफ दिखाई देता है कि दोनों पक्षों में तीखी झड़प के बाद अचानक एक पक्ष हमला कर देता है, जिसके बाद दूसरा पक्ष भी उलझ पड़ता है. देखते ही देखते मौके पर अफरा-तफरी मच गई और मारपीट के दौरान एक महिला अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ी. घटना का वीडियो मौजूद लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
















Leave a Reply