0 1 min 2 mths
Spread the love

कानपुर के किदवई नगर सुभाष स्मारक इंटर कॉलेज से पुलिस ने एक सॉल्वर को अरेस्ट किया है. शातिर 5 लाख रुपए लेकर परीक्षा में बैठा था, लेकिन फोटो मिसमैच होने के चलते हाईटेक सॉफ्टवेयर से पकड़ा गया. पुलिस ने उसे अरेस्ट करके जेल भेज दिया. अभ्यर्थी की तलाश में पुलिस की टीम को लगाया गया है.

डीसीपी साउथ रवींद्र कुमार ने बताया- 24 अगस्त को पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान किदवई नगर थाना क्षेत्र के सुभाष स्मारक इंटर कॉलेज में दूसरी पाली की परीक्षा चल रही थी. एग्जाम सेंटर के रूम नंबर-7 में बैठे अभ्यर्थी रामदीन सिंह पुत्र रघुवीर निवासी-शीतल बिहार कॉलोनी कालिका नगला आगरा, जिसका रोल नंबर रोल नंबर- 3487810 के प्रवेश पत्र और आधार कार्ड पर लगी फोटो मिसमैच थी. जांच के दौरान साॅफ्टवेयर ने इसका इंटीकेट किया.

राजस्थान का रहने वाला है आरोपी

इसके बाद ड्यूटी कर रहे कक्ष निरीक्षक देव नारायण सचान और आशीष गुप्ता ने मामले की सूचना केंद्र प्रभारी और पुलिस को दी. पुलिस ने अभ्यर्थी रामदीन सिंह को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. रामदीन ने बताया कि उसका नाम आम का पूरा थाना राजाखेड़ा जनपद धौलपुर राजस्थान निवासी नरेंद्र है. बताया कि मैं रामदीन की जगह परीक्षा दे रहा था.

परीक्षा को पास करने के लिए मुझे रामदीन ने 5 लाख रुपए में ठेका दिया था. डीसीपी साउथ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ किदवई नगर थाने में धारा-319 (2),318(4) बीएनएस, 13 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अध्यादेश 2024 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

सॉल्वर गिरोह की तलाश में जुटी पुलिस

किदवई नगर पुलिस की जांच में सामने आया कि नरेंद्र रामदीन के संपर्क में सीधे नहीं था. किसी सॉल्वर सिंडीकेट के जरिए संपर्क में आया और फिर उसी गिरोह से 5 लाख रुपए में परीक्षा पास कराने की डील तय हुई थी. किदवई नगर पुलिस और क्राइमब्रांच अब सॉल्वर गिरोह और अभ्यर्थी की तलाश में कानपुर से रवाना हो गई है. दोनों की अरेस्टिंग के बाद मामले में सॉल्वर गिरोह का भंडाफोड़ हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news