यूपी के 30 जिलों में कोहरे का कहर: उन्नाव में ट्रक-ऑटो भिड़ंत में 3 की मौत, सुल्तानपुर में कारें भिड़ीं

Spread the love

यूपी में अब शीतलहर पड़ने लगी है, जिससे ठंड बढ़ गई है. आज सुबह से लखनऊ, बाराबंकी, बरेली और गोरखपुर समेत 30 जिलों में घना कोहरा छाया रहा. सड़कों पर 10 मीटर दूर तक देखना मुश्किल हो गया. कानपुर लगातार दूसरे दिन सबसे ठंडा रहा। यहां शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 6. 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इस बीच, सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के चलते खड़ी वैगनआर में स्कॉर्पियो आकर भिड़ गई. पीछे से ट्रक ने स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी. हादसे में एक महिला का सिर फट गया. वहीं, उन्नाव में रफ्तार ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो सवार तीन की मौके पर ही मौत हो गई. लाशें सड़क पर 10 मीटर दूर तक बिखर गईं। हादसे में ऑटो बुरी तरह से डैमेज हो गया.

इधर, दिल्ली-एनसीआर में हवा प्रदूषित हो गई है। गाजियाबाद शहर का AQI 422 और सहारनपुर का 303 दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने 2–3 दिनों के लिए पूर्वांचल के उत्तरी जिलों और पश्चिमी यूपी के तराई क्षेत्रों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 3 डिग्री तक पारा गिरने की संभावना है. इसके बाद पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. पुरवा हवाएं चलेंगी और हल्के बादल छाएंगे. इसके चलते न्यूनतम तापमान में 2–3 डिग्री तक बढ़ोतरी होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *