इरशाद खान, हमीरपुर।
हमीरपुर में मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कम्हरिया में सड़क किनारे नाले में गिरने से एक सिक्योरिटी गॉर्ड की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने प्रथम दृष्टया मामले को दुर्घटना माना है. घटना की जानकारी मांचा गांव के प्रधान सहजाद ने सोमवार सुबह करीब नौ बजे पुलिस को दी. प्रधान ने बताया कि कम्हरिया गांव के पास सड़क किनारे नाले में एक युवक का शव पड़ा है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया.
मृतक की पहचान गुल्ली उर्फ वाहिद पुत्र मोहम्मद रसीद, निवासी ग्राम कम्हरिया के रूप में हुई है. उसकी उम्र करीब 30 वर्ष बताई गई है. परिजनों के अनुसार मृतक छह भाइयों में से एक था और बाहर रायपुर में गार्ड की नौकरी करता था. हाल ही में वह गांव आया हुआ था। बताया गया कि दो दिन पहले उसकी मां का निधन हो गया था, जिससे वह मानसिक रूप से भी परेशान चल रहा था. परिजनों ने बताया कि गुल्ली लंबे समय से शराब का आदी था. आशंका जताई जा रही है कि नशे की हालत में सड़क किनारे नाले में गिरने से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि होगी. मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी. कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवक के शरीर पर किसी प्रकार के संघर्ष या मारपीट के निशान नहीं मिले हैं. पूछताछ में सामने आया है कि मृतक शराब पीने का आदी था और नशे की हालत में नाले में गिर गया, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई. प्रथम दृष्टया कोई आपराधिक तथ्य सामने नहीं आया है.
















Leave a Reply