धर्मेंद्र कुमार सिंह, उन्नाव।
उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह 5 बजे भीषण सड़क हादसे में फॉर्च्यूनर सवार 4 लोगों की की मौत हो गई. एक्सप्रेस-वे के किमी संख्या- 241 के पास अचानक फॉर्च्यूनर का टायर फटा और 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में बेकाबू कार डिवाइडर से टकरा गई.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि फॉर्च्यूनर अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. उसकी छत उड़ गई। कार का बोनट पिचक कर ड्राइविंग सीट तक पहुंच गया। मृतकों में एक के चेहरे के दो टुकड़े हो गए. ड्राइविंग सीट के बगल में बैठे युवक की गर्दन टूट गई.

टक्कर के बाद धमाके जैसी आवाज हुई. आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. 3 मृतकों की पहचान अशोक अग्रवाल, अभिनव अग्रवाल, आकाश के रूप में हुई है. एक की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. सभी गाजियाबाद के रहने वाले थे.
मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण टायर फटना बताया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक्सप्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. हादसा बांगरमऊ में हुआ.
















Leave a Reply