धर्मेन्द्र कुमार सिंह,उन्नाव।
प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती रजनी तिवारी और महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विकास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला क्षेत्र के अंतर्गत उनवा गांव में आयोजित 25 वें सनातन धर्म सत्संग समारोह में शामिल हुई । इस मौके पर दोनों राज्यमंत्रियों ने थानापति देवी मंदिर में पूजन करने के बाद सत्संग समारोह में मौजूद सभी संत महात्माओं विद्वानों मनीषियों आचार्यों का स्वागत सम्मान किया । मंत्री द्वेय ने सनातन धर्म के धुरी ध्वजवाहक संतो महात्माओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि पूज्यपाद संतजन देश ही नहीं अपितु दुनिया के सभी देशों में भारतीय शाश्वत सनातन धर्म की ध्वजा फहराने का काम राम राज्य के संकल्प के साथ कर रहे है ।
राज्यमंत्री द्वय ने कहा कि हमारी डबल इंजन की भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार भी रामराज्य का संकल्प लेकर कार्य कर रही है । दोनों राज्यमंत्रियों का कथन था कि “अब मोहि भा भरोस हनुमंता , बिनु हरि कृपा मिलहि नहीं संता ” संतो के दर्शन मात्र से हम सबके किए गए जाने अनजाने के पाप नष्ट हो जाते है । ऐसे सत्संग समारोहो के आयोजनों से हम सबको संतो के द्वारा दिए गए आशीर्वचन मार्ग दर्शन से जीवन सुगम और धर्म परायण हो जाता है। रामराज्य का संदेश संत देते है हम सब श्रवण के साथ अनुसरण करे और संतो शास्त्रों के बताए मार्ग पर चले तो रामराज्य हमारे पास ही है दूर नहीं है । इस मौके पर उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने क्षेत्रीय विधायक बम्बालाल दिवाकर की मांग को स्वीकार करते हुए क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय की स्वीकृति और स्थापना कराने का वादा किया ।

प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती रजनी तिवारी ने सभी संतो महात्माओं विद्वानों मनीषियों आचार्यों सहित आयोजक श्रीकांत तिवारी गोपाल और उनकी पूरी टीम को भक्त श्रोताओं ग्रामीण सहित क्षेत्र वासियों के प्रति आभार जताया और प्रदेश सरकार की रीतियों नीतियों के साथ विकास कार्यों का बखान किया । उन्होंने क्षेत्रीय विधायक बम्बालाल दिवाकर द्वारा तहसील मुख्यालय पर राजकीय महाविद्यालय की स्थापना करने की मांग को स्वीकार करते हुए महाविद्यालय की स्वीकृति और स्थापना कराने का वादा किया । उन्होंने इस मौके पर श्री रामचरित मानस की चौपाइयों के माध्यम से रामराज्य की परिकल्पना का बखान किया। रामराज बैठे त्रैलोका, हर्षित भय गए सब शोका । दैहिक दैविक भौतिक तापा, रामराज नहि काहुही व्यापा । उन्होंने कहा कि रामराज्य दूर नहीं है संत जन शाश्वत सनातन धर्म के संवाहक है। और भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार का संकल्प भी रामराज्य स्थापित करने का है ।

इसी प्रकार प्रदेश सरकार की महिला बालविकास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने भी सभी संतो महात्माओं विद्वानों मनीषियों आचार्यों सहित संतसम्मेलन आयोजक श्रीकान्त तिवारी गोपाल और उनकी पूरी टीम सहित ग्राम क्षेत्र वासियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सनातन धर्म सत्संग समारोह लगातार 25 वर्षों से आयोजित करना धर्म पुण्य का सराहनीय कार्य है। इससे समाज में सुधार होता है और व्यक्ति धर्माधीन धर्मात्मा बनकर रामराज्य की संकल्पना की ओर अग्रसर होता है । संत महात्माओं विद्वानों मनीषियों आचार्यों की धर्म वाणी हम सबको पाप कर्मों से बचने और पुण्य कर्मों की ओर अग्रसर करते है । संत दर्शन मात्र से व्यक्ति के पाप क्षय हो जाते है और पुण्य जाग्रत होते है । उन्होंने नारद चरित्र के एक दृष्टांत के माध्यम से संत महिमा का बखान किया ।
क्षेत्रीय विधायक बम्बालाल दिवाकर ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार सनातन धर्म की ध्वजा भगवा को फहराने का काम कर रही है । उन्होंने विधान सभा क्षेत्र में महाविद्यालय न होने की कमी से बालक खासकर बालिकाओं को उच्च शिक्षा से वंचित होने की कमी को दूर करने के लिए राजकीय महाविद्यालय की स्वीकृति और स्थापना कराने की पुरजोर मांग उच्च शिक्षा राज्यमंत्री से की जिसपर सहमति और संस्तुति प्रकट करते हुए राज्यमंत्री ने वादा किया कि महाविद्यालय की स्वीकृति और स्थापना कराने का काम करेंगी ।

इस मौके पर प्रदेश की दोनों राज्य मंत्रियों का समारोह की अध्यक्षता कर रहे संत स्वामी राम स्वरूप ब्रह्मचारी जी महाराज ने स्वागत किया और आशीर्वचन दिया । आयोजक श्रीकान्त तिवारी गोपाल आदि सभी सहयोगियों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत सम्मान किया।
पूर्व जिलाध्यक्ष राजकिशोर रावत प्रदेश महामंत्री सहकार भारती अरविंद द्विवेदी प्रदेश मंत्री शतीश कठेरिया ने भी अपने संबोधन में सभी संतो महात्माओं के प्रति आभार जताया गया। इस मौके पर समारोह के प्रबंधक बद्रीप्रसाद तिवारी एवं श्रीकांत तिवारी गोपाल ने सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया और सभी के प्रति आभार जताया।
इस अवसर पर विहिप के बद्रीनाथ मिश्रा प्रीति सिंह कौशल किशोर कमलेश गुप्ता रजनीकांत तिवारी पंकज श्रीवास्तव नीरज मिश्रा विनोद त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे जिन्होंने दोनों प्रदेश सरकार की राज्य मंत्रियों का स्वागत किया।
















Leave a Reply