फर्रुखाबाद में आम के बाग में एक ही डाल पर दो सहेलियों के शव मंगलवार की सुबह फांसी के फंदे पर लटके पाए गए. इससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना को देखते हुए पुलिस ने जांच पड़ताल की. दरअसल, दोनों सहेलियां जन्माष्टमी के मेले में शामिल होने के लिए घर से निकली थी.
भगौतीपुर गांव निवासी रामवीर जाटव की 18 वर्षीय बेटी बबली और महेंद्र जाटव की 16 वर्षीय बेटी शशि आपस में सहेली थी. दोनों जन्माष्टमी के मेले के लिए निकली थी सोमवार की रात 9 बजे के बाद दोनों घर से लापता हो गई. परिजनों ने काफी खोजबीन की पर कहीं पता नहीं चला। गांव के मंदिर पर कार्यक्रम हो रहा था वहां भी परिजन पहुंचे तो जानकारी हुई कि दोनों यहां नहीं आई थी. परिजन रात भर इधर-उधर खोजते रहे। फर्रुखाबाद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि जिले के कायमगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में आम के बाग में दो लड़कियों के शव पाए गए. उन्होंने कहा कि दोनों लड़कियां एक ही जाति की थीं और करीबी दोस्त थीं. उन्होंने कहा कि दोनों लड़कियां गांव के मंदिर से लापता हो गईं, जहां वे सोमवार रात करीब नौ बजे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की झांकी देखने गई थीं और तब से घर नहीं लौटीं.

एसपी ने कहा कि उनके परिवारों ने पूरी रात दोनों लड़कियों की काफी तलाश की, लेकिन वे नहीं मिलीं. उन्होंने बताया कि कुछ घंटे बाद मंगलवार सुबह उनके शव पेड़ से लटके मिले. उन्होंने बताया कि एक मोबाइल फोन उसी पेड़ के पास मिला जबकि एक सिम यह कार्ड एक लड़की के सामान से मिला. उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है.
















Leave a Reply