धुरंधर 2 की ईद पर रिलीज़ से घबराये सलमान खान, अपनी फिल्म की रिलीज़ डेट टाली!

Spread the love

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान इंडस्ट्री के कुछेक सुपरस्टार्स में से एक हैं. किसी भी फिल्म को हिट करवाने के लिए सलमान खान नाम भर ही काफी था. एक समय में एक्टर ने एक साथ लगातार पांच ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थीं. ये वो समय था जब शाहरुख खान और आमिर खान अपनी फिल्मों की कमाई के लिए स्ट्रगल कर रहे थे. ऐसे में सलमान अपने फैंस को हर ईद पर फिल्मों का सरप्राइज देने लगे. पिछले कई साल से सलमान अपने फैंस को ईद पर फिल्म रिलीज कर ईदी देते आए हैं.

सलमान का ईद पर धमाका: ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्मों ने जबरदस्त कमाई की है. साल 2009 में ईद के मौके पर आई वांटेड, 2010 में ईद पर आई दबंग, 2011 में ईद पर आई बॉडीगार्ड, 2012 में काई एक था टाइगर, 2014 में किक, 2015 में बजरंगी भाईजान, 2016 में सुल्तान, 2019 में भारत. ईद पर रिलीज हुई इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था. सलमान की ईद की वजह मेकर्स इस दिन अपनी फिल्म रिलीज करने से बचते आए हैं. कोई ईद पर कोई सलमान से टक्कर नहीं लेना चाहता लेकिन अब सलमान ने ईद छोड़कर अपनी रिलीज डेट बदल दी है.

इस ईद पर टक्कर: साल 2026 की ईद खास होने वाली है. इस ईद पर साल की दो सबसे बड़ी फिल्मों के बीच पहले ही क्लैश हो रहा है. 19 मार्च 2026 ईद के मौके पर रणवीर सिंह की धुरंधर 2 आ रही है. इसी दिन KGF के यश स्टारर टॉक्सिक रिलीज होगी. धुरंधर के धमाके के बाद ऑडियंस धुरंधर 2 का इंतजार कर रही है. तो क्या रणवीर की धुरंधर 2 के साथ क्लैश से बचने के लिए सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान की रिलीज डेट आगे बढ़ाई गई है? सलमान के नाम ईद रही है, लेकिन इस ईद शायद मेकर्स को क्लैश का डर होगा.

क्लैश से बचने के लिए टाली गई रिलीज डेट? पहले 19 मार्च 2026 को अजय देवगन भी अपनी धमाल 4 लाने वाले थे और संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बन रही आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल की फिल्म लव एंड वॉर आ रही थी. लेकिन मेकर्स ने क्लैश से बचने के लिए अपनी रिलीज डेट बदल दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *