‘कोहरा 2’ सीरीज का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसमें एक बार फिर से धनवंत कौर के किरदार में मोना सिंह मर्डर मिस्ट्री सुलझाने निकल पड़ी है. आने वाली सीरीज के प्रमोशन के दौरान मोना सिंह ने फिल्मों में औरतों और मर्दों की उम्र और उनके ऑन स्क्रीन रोमांस को लेकर खुलकर बात की.
किसी को प्रूव करने की जरूरत नहीं: मोना सिंह ने सीरीज के प्रमोशन के दौरान फिल्म इंडस्ट्री में लिंग के आधार पर हो रहे भेदभाव को लेकर बात की. पीटीआई से बात करते हुए मोना ने कहा- ‘मैं स्क्रीन पर कभी भी बड़ी महिला का रोल करने से डरती नहीं हूं. मैं बहुत कॉन्फिडेंट रहती हूं और मुझे पता है कि मैं कौन हूं. मुझे कुछ भी किसी को प्रूव करने की जरूरत नहीं है. इसी वजह से मैं बार-बार रिस्क लेती रहती हूं. ये सिर्फ इंडस्ट्री में है कि औरतों की एक्सपाइरी डेट होती है. ये बहुत दुख की बात है. मर्द भले ही 60 का क्यों ना हो..वो रोमांटिक लीड रोल प्ले कर सकता है. लेकिन,औरतें ऐसा नहीं कर सकतीं. मेरे लिए तो ये मैटर नहीं करता. अगर मुझे कोई किरदार अट्रैक्ट करता है तो ही मैं करती हूं.’
2026 बिगेस्ट क्राइम थ्रिलर सीरीज: ‘कोहरा सीजन 2’ को लेकर मोना सिंह ने कहा कि ‘मेरे लिए ये सम्मान की बात है कि मैं सुदीप शर्मा और टीम के साथ फिर से कौलेबोरेट कर पाई.’ पंजाब के बैकग्राउंड पर बनी इस सीरीज के दूसरे पार्ट में भी मोना सिंह के साथ बरुन सोबती हैं. जिसमें दोनों मिलकर नए केस की जांच पड़ताल कर रहे हैं. इस केस की इंचार्ज मोना सिंह हैं.ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर 11 फरवरी को स्ट्रीम होगी. इस सीरीज का पहला पार्ट साल 2023 में आया था. इस क्राइम थ्रिलर सीरीज को उस वक्त भी काफी पसंद किया गया था. ऐसे में सीरीज का दूसरा पार्ट देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
















Leave a Reply