इरशाद खान, हमीरपुर।
हमीरपुर के बिरखेरा गांव में घने कोहरे के कारण ट्रैक्टर पलटने से किसान की दबकर मौत हो गई. हादसे से दो मासूम बच्चे अनाथ हो गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

मिली जानकारी के अनुसार जिले में भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र के बिरखेरा गांव में निजी नलकूप से गांव लौट रहे किसान की ट्रैक्टर पलटने से उसके नीचे दबकर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. इस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. बिरखेरा गांव निवासी रामनारायण यादव ने बताया कि उसका पुत्र अवधेश यादव (32) खेतों में काम करने के बाद रात 8:30 बजे अपने निजी नलकूप से ट्रैक्टर लेकर गांव आ रहा था.

तभी कोहरे के चलते करोड़न नदी की ढाल में ट्रैक्टर पलट गया, जिसके नीचे दबकर उसकी मौत हो गई. काफी देर तक गांव न पहुंचने पर परिजन खेतों की ओर गए, तो अवधेश ट्रैक्टर के नीचे दबा हुआ था. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक अपने पीछे पत्नी मिथलेश, पुत्र रीशू (10)और नीशु (6) को रोता बिलखता छोड़ गया है। मृतक भाइयों में बड़ा था.
















Leave a Reply