आज 29 दिसंबर से नया सप्ताह शुरू हो रहा है और यह सप्ताह बहुत ही खास है खासकर चार राशियों के लिए. इस सप्ताह से नए साल 2026 की भी शुरुआत हो रही है. ये सप्ताह 29 दिसंबर 2025 से लेकर 4 जनवरी 2026 तक वाले इस सप्ताह पर. ज्योतिषविदों का कहना है कि इस दौरान ग्रह नक्षत्रों की चाल चार राशियों के लिए अनुकूल दिखाई दे रही है. इन राशियों को करियर, कारोबार, आर्थिक और स्वास्थ्य के मोर्चे पर लाभ होने वाला है.
मेष राशि: लंबे समय से अटके हुए कार्य पूरे होने की संभावना है. आर्थिक लाभ के संकेत मिल रहे हैं. खर्चों में कमी लाने का प्रयास सफल रहेगा. मानसिक तनाव कम होगा और धन की स्थिति बेहतर होगी. नए सप्ताह में खाने-पीने की वस्तुओं का दान करना आपके लिए शुभ रहेगा. आपका शुभ रंग गुलाबी और आपका भाग्य का प्रतिशत 90 रहने वाला है.
कर्क राशि: कोई सुखद समाचार मिल सकता है, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा. करियर में सफलता के योग बन रहे हैं और आय में भी वृद्धि हो सकती है. पदोन्नति, इन्क्रीमेंट मिलने की प्रबल संभावना है. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. सम्मान या उपहार मिलने की संभावना है. यात्रा के योग भी बन रहे हैं. भगवान शिव के मंत्रों का जाप करना आपके लिए उत्तम रहेगा. आपका शुभ रंग पीला और भाग्य प्रतिशत 85 रहेगा.
वृश्चिक राशि: इस सप्ताह करियर में कुछ नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं. वाहन या संपत्ति से जुड़ा लाभ होने की संभावना है. कोई अच्छी खबर मिल सकती है, जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा. कार्यक्षेत्र की समस्याएं धीरे-धीरे समाप्त होंगी और धन लाभ के योग बनेंगे. हालांकि आपको वाहन चलाते समय सावधानी रखें. खाने की वस्तुओं और धन का दान शुभ रहेगा. आपका शुभ रंग नारंगी और भाग्य प्रतिशत 75 है.
धनु राशि: आर्थिक लाभ के प्रबल योग बन रहे हैं. करियर में जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं, जिससे व्यस्तता रहेगी. लेकिन उसका भरपूर लाभ भी आपको मिलेगा. मनचाहे स्थान परिवर्तन के संकेत दिखाई दे रहे हैं. करियर में नई शुरुआत हो सकती है और कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है. खाने-पीने की चीजों का दान करना लाभकारी रहेगा. आपका शुभ रंग पीला और भाग्य प्रतिशत 95 रहेगा.
















Leave a Reply