कल्याणपुर में बर्थडे पार्टी के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे, दो घायल; हैलट में भर्ती

Spread the love

पुनीत शुक्ला,कानपुर।
कानपुर के कल्याणपुर में मंगलवार देर शाम दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले. मारपीट में दोनों पक्षों के दो युवक घायल हो गए. घायलों को एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही अब घटना का वीडियो सामने आया है. ये वीडियो राजकीय उन्नयन बस्ती का बताया जा रहा है.

वीडियो में 10 से अधिक महिलाएं और पुरुष लाठी डंडों से मारपीट करते हुए नजर आ रहे है. वही बुरी तरह से घायल युवक राजकीय उन्नयन बस्ती निवासी आटो चालक निखिल का बताया गया जबकि दूसरे पक्ष से सोनू भी घायल है.

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तब तक मारपीट खत्म हो चुकी थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि रविवार को दोनों पक्षों में भी एक जन्मदिन की पार्टी में डांस करने को लेकर विवाद हुआ था. उसे समय भी 112 नंबर डालकर घटना की सूचना पुलिस को दी गई थी. पुलिस ने दोनों पक्षों से 151 की कार्रवाई की थी. मंगलवार को फिर से दोनों पक्षों में मारपीट हो गई और स्थानीय लोगो ने मारपीट का वीडियो बना लिया.

बर्थडे के दौरान हुआ विवाद ने लिया बड़ा रूप कल्याणपुर के इंद्रा नगर में बर्थडे पार्टी के दौरान डांस को लेकर हुए विवाद ने मंगलवार देर शाम बड़ा रूप ले लिया और दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चलने लगे और करीब चार से पांच लोग घायल हो गए. पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

कल्याणपुर थाना प्रभारी राजेंद्र कांत शुक्ला ने बताया-दो युवक घायल है जिन्हें अस्पताल भेजा गया है,मारपीट करने वालों की वीडियो के आधार पर पहचान कराई जा रही है. दोनों ओर से प्राप्त तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *