पुनीत शुक्ला, कानपुर।
पिछले दिनों कानपुर के गोविंद नगर की मोबाइल शॉप में हुई 60 लाख की चोरी का सफल खुलासा करने वाली टीम को सनातन धर्म हनुमान मंदिर ब्लॉक 4 की संस्था की तरफ से सम्मानित किया गया. डीसीपी दीपेंद्र नाथ चौधरी के दिशा निर्देशन में गठित टीम द्वारा चोरी किए गए माल का शत प्रतिशत बरामद किया गया जिसको लेकर व्यापारियों और आम जनता में पुलिस के प्रति भरोसा और भी बढ़ गया.
इस मौके पर डीसीपी दीपेंद्र नाथ चौधरी के अलावा गोविंद नगर थाने की पूरी टीम भी मौजूद रही. डीसीपी ने बताया कि जिस तरीके गोविंद नगर पुलिस ने इस सनसनीखेज घटना का खुलासा किया उसकी प्रशंसा डीजीपी और कानपुर कमिश्नर ने भी की. सबसे खुशी की बात यह है कि विभाग के साथ-साथ जनता ने भी पुलिस के काम को सराहा और आज इस संस्था द्वारा पुलिस टीम का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए सभी को सम्मानित किया गया.
इस मौके पर संस्था के चेयरमैन सुनील नारंग जी प्रधान श्री राजेश भल्ला जी महामंत्री श्री अशोक जी, चंद्र मोहन अरोड़ा, संजय अरोड़ा, जगदीश कपूर, श्याम सुंदर मदनलाल सचदेवा, राजेंद्र सेठी और विद्यार्थी मार्केट एसोसिएशन के प्रधान श्री सचिन दुआ जी उपस्थित रहे.
















Leave a Reply