नए साल के जश्न के बीच स्विट्जरलैंड के बार में बम ब्लास्ट, दर्जनों की मौत; 100 से ज्यादा घायल

Spread the love

नए साल पर स्विटजरलैंड में ब्लास्ट की खबर है. इस ब्लास्ट में कई लोगों के मारे जाने की खबर है. ये धमाका एक बार में हुआ है. स्विस पुलिस का कहना है कि ये धमाका स्विटजरलैंड के क्रैंस मोंटाना शहर में हुआ है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और घायलों को अस्पताल ले जा रही है. ब्लास्ट के बाद इस बार में आग लग गई. इस आग में कई लोग फंस गए हैं. इन्हें स्विस पुलिस की रेस्क्यू टीम बार से बाहर निकाल रही है और अस्पताल भेज रही है.

पुलिस के मुताबिक, इस ब्लास्ट में दर्जनों लोगों की मौत हुई है. लेकिन ठीक-ठीक आंकड़ा अभी साफ नहीं है. दूसरी तरफ किसी हमले के एंगल को नकारा गया है.

जारी बयान में कहा गया, ‘न्यू ईयर पर स्विस बार में हुई घटना में दर्जनों लोगों की मौत हुई है. लेकिन इसकी वजह बता पाना अभी जल्दबाजी होगी. लेकिन इसके पीछे हमले की बात को हम नकारते हैं.’

पुलिस के अनुसार नए साल के मौके पर इस बार में पार्टियां चल रही थी और लोगों की भारी भीड़ थी. इस दौरान धमाका हुआ.

स्विस पुलिस ने गुरुवार सुबह बताया कि धमाका क्रैंस मोंटाना के लग्ज़री अल्पाइन स्की रिज़ॉर्ट में हुआ है. स्विस मीडिया के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी स्विट्जरलैंड के वालिस कैंटन में पुलिस प्रवक्ता गेटन लैथियन ने एजेंसियों को बताया, “अज्ञात वजह से धमाका हुआ है.”

उन्होंने बताया कि धमाका देर रात करीब 1:30 बजे ले कॉन्स्टेलेशन नाम के एक बार में हुआ, जो पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है, धमाका तब हुआ जब लोग नए साल का जश्न मना रहे थे.

स्विस मीडिया में जारी तस्वीरों, वीडियो के मुताबिक धमाके के बाद जिस बिल्डिंग में बार है वो आग की लपटों में घिर गई. इसके बाद वहां चीख पुकार मच गई. पुलिस का कहना है कि धमाके की वजह अबतक अज्ञात है. माना जा रहा है कि इन वीडियो को धमाके के बाद सड़क किनारे से रिकॉर्ड किया गया है.

जिस बार में ये घटना हुई वह काफी आलीशान है. इसका नाम ले कॉन्स्टेलेशन बार एंड लाउंज है. ये क्रान्स-मोंटाना के शहर में स्थित है. स्विस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना को आगजनी माना जा रहा है, न कि आतंकवादी हमला.

विस्फोट के वक्त बार में 150 से ज्यादा लोग मौजूद थे, यह विस्फोट बार के बेसमेंट में हुआ था. यह घटना ऐसे समय में हुई है जब स्विट्जरलैंड असामान्य सूखे के दौर के बीच जंगल की आग से जूझ रहा है.

अधिकारी ने बताया है कि फिलहाल धमाके की वजह की जांच चल रही है. जांचकर्ता फिलहाल इस एंगल पर काम कर रहे हैं कि यह घटना आग लगने की वजह से हुई थी. अधिकारी इस बात पर जोर दे रहे हैं कि इस स्तर पर किसी भी हमले का कोई संकेत नहीं है.

ब्रिटिश टूरिस्ट के बीच लोकप्रिय है बार: क्रैन्स-मोंटाना वैलिस के स्विस इलाके में एक अपमार्केट स्की रिज़ॉर्ट है. ये रिजॉर्ट ब्रिटिश टूरिस्ट्स के बीच खासा लोकप्रिय है. जनवरी के आखिर में यह रिज़ॉर्ट एक बड़े स्पीड स्कीइंग इवेंट, FIS वर्ल्ड कप, की मेज़बानी करने वाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *