हमीरपुर में तेज रफ्तार डंपर, ट्रक से भिड़ने के बाद क्लीनिक में घुसा, ड्राइवर का हाथ का पंजा कटा

Spread the love

इरशाद खान, हमीरपुर।
हमीरपुर के भरुआ सुमेरपुर में गिट्टी लदे ट्रक से टकराने के बाद एक डंपर डॉक्टर के क्लीनिक में घुस गया. हादसे में जालौन के रहने वाले चालक की मौत हो गई, जबकि खलासी ने कूद कर जान बचाई. शनिवार की रात करीब 11:30 बजे डाकघर के बगल में एक अनियंत्रित डंपर क्लीनिक में घुस गया जिससे क्लिनिक की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई और डंपर चालक की केबिन में दबकर मौत हो गई.

दुर्घटना किस कदर भयानक थी , इसका अंदाज़ इस बात से लगाया जा सकता है कि जोरदार भिड़ंत के बाद डंपर चालक रिंकू ( 24) का हाथ कट कर हाईवे में दूर गिरा.

कानपुर से कबरई की ओर जा रहा एक डंपर सामने से आ रहे गिट्टी लदे ट्रक से टकराने के बाद डाकघर के बगल में डॉक्टर बीएन सिंह गौतम के क्लीनिक में जा घुसा. इससे क्लीनिक की शटर और दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं,जालौन जनपद के कुढ़ना गांव निवासी रिंकू ( 24) पुत्र देवीप्रसाद डंपर चालक की केबिन में दबकर मौत हो गई.

अचानक हुई इस घटना से मोहल्ले में दहशत फैल गई और लोग घरों से निकल कर सड़क पर आ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर में फंसे चालक को पीएचसी भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद हाईवे पर करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा. पुलिस ने डंपर को क्लिनिक से हटा कर सड़क किनारे खड़ा कराया. तब आवागमन बहाल हो सका.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *