अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के ओहियो राज्य के सिनसिनाटी में स्थित घर पर हमला हुआ है. CNN ने सूत्रों के हवाले से बताया कि उनके घर की खिड़कियां टूटी हैं. पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. वेंस के घर के पास रविवार रात 12:15 बजे किसी को भागते हुए देखा गया था.
अधिकारियों के मुताबिक, जिस समय यह घटना हुई, उस वक्त जेडी वेंस और उनका परिवार घर पर मौजूद नहीं था. शुरुआती जानकारी में यह भी सामने आया है कि हिरासत में लिया गया व्यक्ति उपराष्ट्रपति के घर के अंदर घुसने में सफल नहीं हुआ. जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या यह घटना जानबूझकर जेडी वेंस या उनके परिवार को निशाना बनाकर की गई या इसके पीछे कोई और वजह है.
मामले को लेकर मीडिया ने व्हाइट हाउस और सीक्रेट सर्विस से जानकारी मांगी है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. वेंस पिछले एक हफ्ते से सिनसिनाटी में थे, लेकिन रविवार दोपहर शहर से रवाना हो गए. उन्होंने घर पर लगभग 14 लाख डॉलर खर्च किए और यह लगभग 2.3 एकड़ में फैला हुआ है.
जेडी वेंस परिवार के साथ ओहियो में रहते हैं. जेडी वेंस व्हाइट हाउस की वेबसाइट के मुताबिक जेडी वेंस अपने परिवार के साथ ओहियो के सिनसिनाटी शहर में रहते हैं. उनका जन्म 2 अगस्त 1984 को अमेरिका के ओहियो राज्य में एक स्कॉट-आयरिश फैमिली में हुआ था. जेडी अपनी मां बेवर्ली एकिंस के दूसरे पति डोनाल्ड बोमन की संतान हैं. जब जेडी का जन्म हुआ, तब उनके माता-पिता तंगी से जूझ रहे थे. ऐसे में जेडी का बचपन गरीबी में बीता.
जब जेडी कुछ ही महीनों के थे, तो उनके पेरेंट्स का तलाक हो गया. इसके दो साल बाद बेवर्ली ने बॉब हैमेल से शादी की. इसी बीच पैसों की तंगी के कारण जेडी की मां बेवर्ली को ड्रग्स और शराब की लत लग गई. ऐसे में जेडी ने अपना बचपन नाना जेम्स वेंस और नानी बोनी वेंस के साथ बिताया. अपने बचपन पर लिखी किताब ‘हिलबिली एजेली: ए मेमोयर ऑफ ए फैमिली एंड कल्चर इन क्राइसिस’ में जेडी लिखते हैं, ‘मुझे अपनी मां का बार-बार मकान बदलना पसंद नहीं था. मुझे नाना-नानी के घर में ही अच्छा लगता.’













Leave a Reply