रिजवान उददीन,फतेहपुर।
सर्विलांस और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने फतेहपुर जनपद में 42 लाख कीमत के खोए हुए 134 मोबाइल बरामद किए है. पुलिस ने मोबाइलों को उनके वास्तविक स्वामियों को वापस किया है.
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह और क्षेत्राधिकारी यातायात/अपराध प्रमोद शुक्ला ने बताया कि बरामद मोबाइल सेटों को इलेक्ट्रानिक सर्विलास के माध्यम से ट्रेस कर जनपद और सीमावर्ती जनपदों से बरामद किया गया है. एएसपी और सीओ ने शनिवार को पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में बरामद मोबाइल सेटों को उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किया गया. इस मौके पर सर्विलास सेल के उ०नि० शैलेश कुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल मय टीम ने मौजूद रहे.
















Leave a Reply