रिजवान उददीन,फतेहपुर।
फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम अढ़ावल निवासी नीरज गुप्ता (पुत्र शिवकुमार गुप्ता) की हर्निया ऑपरेशन के बाद हालत बिगड़ने से इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है. परिजनों ने ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर पर गलत इलाज व दवा देने का आरोप लगाते हुए ललौली थाने में तहरीर दी है.
परिजनों के मुताबिक नीरज का हर्निया का ऑपरेशन 25 दिसंबर को ललौली थाना क्षेत्र के बनारसी गांव स्थित एक निजी क्लीनिक में किया गया था. ऑपरेशन के बाद तीन–चार दिन तक उसका इलाज चला. इसी दौरान डॉक्टर द्वारा दी गई एस्पायर नामक दवा के सेवन के बाद नीरज की हालत लगातार बिगड़ती चली गई और शरीर में गंभीर संक्रमण फैल गया. आरोप है कि संक्रमण की चपेट में आने से नीरज की किडनी, लीवर समेत अन्य अंगों ने काम करना बंद कर दिया.
हालत गंभीर होने पर परिजन 8 जनवरी को उसे जिला अस्पताल फतेहपुर ले गए, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने कानपुर रेफर कर दिया. इसके बाद कानपुर के रमा शिव हॉस्पिटल में उसका इलाज चलता रहा, लेकिन सोमवार शाम करीब पांच बजे नीरज ने दम तोड़ दिया.
युवक की मौत के बाद परिजन शव लेकर ललौली थाने पहुंचे और ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर के खिलाफ चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए तहरीर दी. पुलिस ने तहरीर स्वीकार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
















Leave a Reply