हमीरपुर में धर्मांतरण व ब्लैकमेलिंग को लेकर हिंदू संगठनों में उबाल, घेरा थाना; की नारेबाजी

Spread the love

इरशाद खान, हमीरपुर।
हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में धर्मांतरण और ब्लैकमेलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक मुस्लिम युवक द्वारा हिंदू नाबालिग लड़की का शोषण व अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और इन लोगों ने लगभग 4 से 5 घंटे से नेशनल हाईवे 34 पर जाम लगाए हुए हैं. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता का आरोप है कि आरोपी मो. अफान ने पहले उसे अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों में फंसाया और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान उसने चोरी-छिपे युवती के अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिए. जब युवती ने उस पर शादी का दबाव बनाया, तो आरोपी उसे ब्लैकमेल करने लगा. विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता को बदनाम करने की नीयत से उसके वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाल दिए.

जाम स्थल पर सदर सीओ सहित पुलिस के आला अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि घंटे से आक्रोशित लोगों को मनाने में जुटे हुए है. आक्रोशित और पीड़ित पक्ष के लोगों की मांग है कि आरोपी के घर बुलडोजर चले और आरोपी का हो हाफ एनकाउंटर किया जाए.

पुराना खिलाड़ी है आरोपी, कई लड़कियां निशाने पर: बताया जा रहा है कि आरोपी अफान का यह धंधा पुराना है. आरोप लग रहे हैं कि वह इलाके की अन्य हिंदू लड़कियों को भी इसी तरह निशाना बनाता था और वीडियो के दम पर उन्हें ब्लैकमेल करता था. पुलिस अब इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि क्या इस मामले के पीछे कोई संगठित गिरोह काम कर रहा है या आरोपी ने अन्य कितनी लड़कियों को अपनी हवस और साजिश का शिकार बनाया है.

धर्मांतरण को लेकर हिंदू संगठनों में उबाल: लव जिहाद को मामले को लेकर बजरंग दल, आरएसएस सहित हिंदू संगठनों ने हाईवे जमकर जोरदार प्रदर्शन किया और थाने का घेराव किया. संगठनों की मांग है कि आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए. कस्बे में एक मुस्लिम युवक द्वारा हिंदू युवती के अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने पर हिंदू संगठनों में उबाल आ गया है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर लगातार मुहिम छेड़ दी गई है.

आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग: गुरुवार को बजरंग दल,आरएसएस सहित हिंदू संगठनों के सैकड़ो कार्यकर्ता आरोपी मुस्लिम युवक को खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर थाने को घेर लिया. मौके पर पहुंचे सीओ सदर से नोंकझोंक के बाद लोगों ने हाईवे पर जाम कर दिया और बाजार बंद करा दिया गया. बताया जा रहा है कि युवती के पिता के द्वारा आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी जा रही है और उसके खिलाफ मुस्लिम धर्मांतरण करने को लेकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की जा रही है.

तीन थानों का फोर्स मौजूद: बता दें कि सुमेरपुर कस्बे में तनाव की स्थिति बनी हुई है. तीन थानों का फोर्स कस्बे में पहुंच चुका है और हाईवे पर जाम लगा हुआ. पीड़िता का कहना है कि युवक के खिलाफ धर्मांतरण, मारपीट दुष्कर्म आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्रवाई की मांग की जा रही है. बताया जा रहा है कि मुस्लिम युवक के घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *