रिजवान उददीन,फतेहपुर।
फतेहपुर से चोरी की बड़ी घटना सामने आई है. ललौली थाना क्षेत्र के कीर्तिखेड़ा गांव में बीती रात चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा सिंह चौहान के आवास को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के पुश्तैनी जेवरात और नकदी चोरी कर ली. घटना रात करीब एक बजे की बताई जा रही है. उस समय घर के सभी परिजन दूसरे खंड में गहरी नींद में सो रहे थे.
इस बाबत सुभाष सिंह चौहान ने बताया कि चोरों ने घर में घुसकर दो लॉकरों का ताला तोड़ा और उनमें रखे कीमती जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गए. सुबह घटना की जानकारी होते ही परिवार में हड़कंप मच गया. मामले की तहरीर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष का भतीजा ग्राम प्रधान टिंकू सिंह चौहान द्वारा ललौली थाने में दी गई है. पीड़ित परिवार के अनुसार चोरी गए जेवरात पूर्व विधायक अभिमन्यु सिंह की पत्नी केसर सिंह के पुश्तैनी बताए जा रहे हैं.
केसर सिंह वर्तमान में फतेहपुर शहर में निवास करती हैं. सूचना मिलने पर वह सुबह मौके पर पहुंचीं और पुलिस को घटना की जानकारी दी. चोरी गए सामान में करीब आठ तोला सोने का हार, चांदी की चार चूड़ियां, सोने की एक अंगूठी, एक जंजीर सहित लगभग 140 ग्राम सोने के जेवरात और एक लाख रुपये नकद शामिल हैं. चोरी गए जेवरात व नकदी की कुल कीमत करीब 26 लाख रुपये बताई जा रही है.
सूचना पर ललौली पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं. साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और घर और अगल बगल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.
ग्रामीणों का कहना है कि कीर्तिखेड़ा गांव में हर साल एक- दो बड़ी चोरी की घटनाएं होती हैं लेकिन अब तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं हो सका है वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
















Leave a Reply