पुनीत शुक्ला, कानपुर।
कानपुर में पनकी-रामादेवी हाईवे पर गुजैनी लोहे के पुल के पास जौनपुर से प्रयागराज जा रही एक स्लीपर बस हाईवे किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से जा टकराई. घटना के वक्त बस में 15 से 16 सवारियां मौजूद थीं. हादसे में दो से तीन सवारियों को चोट लगने की बात सामने आई है. आनन- फानन में लोगों ने घायल सवारियों को पास के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक और बस को हाईवे के किनारे करवाया.
गोविंद नगर इंस्पेक्टर रिकेश कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह चौधरी ट्रेवल्स की बस जौनपुर से प्रयागराज की ओर जा रही थी. गुजैनी हाईवे पर एक डंपर डीजल खराब होने की स्थिति में हाईवे किनारे खड़ा था। इसी दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार बस ने डंपर में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बस का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया जबकि झटका लगने से बस में बैठी 3 सवारियां घायल हो गईं. हालांकि किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई है. हाईवे का यातायात बहाल कर दिया गया है। अन्य जानकारी जुटाई जा रही है.
















Leave a Reply